जम्मू बस स्टैंड धमाका: CRPF जवानों ने घायलों के लिए किया रक्तदान, राज्यपाल ने की हमले की निंदा

By भाषा | Published: March 8, 2019 02:18 AM2019-03-08T02:18:13+5:302019-03-08T02:18:13+5:30

जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने बृहस्पतिवार को यहां भीड़-भाड़ वाले बस स्टैंड पर हथगोले से हुए हमले की निंदा की। इस हमले में एक किशोर की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हुए।

Jammu bus stand grenade blast: CRPF personnel donated blood for blast victims | जम्मू बस स्टैंड धमाका: CRPF जवानों ने घायलों के लिए किया रक्तदान, राज्यपाल ने की हमले की निंदा

जम्मू बस स्टैंड धमाका: CRPF जवानों ने घायलों के लिए किया रक्तदान, राज्यपाल ने की हमले की निंदा

 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानो ने बृहस्पतिवार को यहां बस स्टैंड पर ग्रेनेड विस्फोट में घायल हो गये लोगों के वास्ते रक्तदान किया।

पूर्वाह्न को जम्मू बस स्टैंड पर एक आतंकवादी ने गोला दाग दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 32 अन्य घायल हो गये।

सीआरपीएफ ने यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रक्तदान किया।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सीआरपीएफ घायलों की मदद के लिए आगे आया और उसने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपना एंबुलेंस लगाया। सीआरपीएफ कर्मियों ने अस्पताल में घायलों के वास्ते रक्तदान किया।’’ 

इस बीच जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार खुर्शीद गनई और के स्कंदन विस्फोट के घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। 

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल, दलों ने बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले की निंदा की

जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने बृहस्पतिवार को यहां भीड़-भाड़ वाले बस स्टैंड पर हथगोले से हुए हमले की निंदा की। इस हमले में एक किशोर की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हुए।

भाजपा ने जहां आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया, वहीं कांग्रेस ने सुरक्षा तैयारियों पर चिंता जताई।

हमले की निंदा करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रशासन को निर्देश दिये कि घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाए।
उनके प्रवक्ता ने कहा कि मलिक ने सभी एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाए। राज्यपाल ने दिवंगत के परिजनों को पांच लाख रुपये जबकि घायलों को 20-20 हजार रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में देने की घोषणा की।

कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकार्ई ने कहा कि जिन खामियों के कारण हमला हुआ उस पर गौर किया जाना चाहिए क्योंकि यह सुरक्षा स्थिति से निपटने में केन्द्र और राज्य प्रशासन की ‘‘पूर्ण नाकामी’’ को दिखाता है।

जम्मू कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने बयान में हमले को ‘‘पूरी तरह से कायराना कृत्य’’ बताया और राज्य से आतंकवादियों तथा उनके समर्थकों को खत्म करने का संकल्प लिया।

Web Title: Jammu bus stand grenade blast: CRPF personnel donated blood for blast victims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे