जम्मू-कश्मीरः दो मुठभेड़, जवान शहीद, आतंकी ढेर, एक पकड़ा गया, लश्कर ए तैयबा से जुड़ा था, एके-47 बरामद
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 12, 2020 15:54 IST2020-08-12T15:54:52+5:302020-08-12T15:54:52+5:30
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सैनिकों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया। इस आपरेशन में एक सैनिक के शहीद होने और दूसरे के घायल होने की खबर है। यह जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी।

मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसका संबंध किस आतंकवादी संगठन से था। (file photo)
जम्मूः कश्मीर में आज सुरक्षा बलों ने दो जगह कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी मार गिराया है, वहीं दूसरी जगह आपरेशन में एक आतंकवादी को दबोचा गया है। यह लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ है। पहले वाले आपरेशन में एक सैनिक भी शहीद हो गया।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सैनिकों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया। इस आपरेशन में एक सैनिक के शहीद होने और दूसरे के घायल होने की खबर है। यह जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी।
कमराजीपोरा इलाके में रात को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी। इसी दौरान पुलिस और सेना की संयुक्त टीम को अपने ठिकाने पर आता देख आतंकवादियों ने भारी गोलाबारी शुरू कर दी जिसमें एक जवान शहीद हो गया और एक घायल हो गया। फिलहाल एक आतंकवादी के ढेर होने के बाद तलाशी अभियान जारी है। मारे गए आतंकी के पास से एके-47 भी मिली है।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल और कुछ ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसका संबंध किस आतंकवादी संगठन से था।
दूसरा मामला बांडीपोरा जिले का है। वहां लश्कर ए तैयबा के आतंकी को पकड़ा गया है। आकिब अहमद नाम का यह शख्स हंडवारा का ही रहने वाला है। यह 27 जून 2020 को अचानक गायब हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि उसने तब ही आतंकी संगठन जॉइन कर लिया था। आकिब से पास से पुलिस को हथियार और गोलियां भी मिली हैं। उसके खिलाफ अब केस रजिस्टर कर लिया गया है।
Jammu & Kashmir: Hizbul Mujahideen Commander Azaad Lalhari of Pulwama killed in an encounter at Kamrazipora today in an operation launched by Police along with 53 Rashtriya Rifles. pic.twitter.com/EqAvtFzbTi
— ANI (@ANI) August 12, 2020