जम्‍मू-कश्‍मीर: सेना का आतंक विरोधी अभियान, पुलवामा जिले के कई गांवों में सर्च ऑपरेशन जारी

By पल्लवी कुमारी | Published: September 3, 2018 08:04 AM2018-09-03T08:04:56+5:302018-09-03T08:04:56+5:30

पुलवामा के 20 गांवों में आतंकियों के छिपने की खबर मिली है। इससे पहले रविवार 2 सिंतबर को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था। 

Jammu and Kashmir Pulwama Cordon and search operation by Army and CRPF | जम्‍मू-कश्‍मीर: सेना का आतंक विरोधी अभियान, पुलवामा जिले के कई गांवों में सर्च ऑपरेशन जारी

जम्‍मू-कश्‍मीर: सेना का आतंक विरोधी अभियान, पुलवामा जिले के कई गांवों में सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर, 3 सितंबर: जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से सेना का सर्च  ऑपरेशन जारी है। ताजा मामला पुलवामा जिले का है। जहां सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। पुलवामा जिले के कई गांवों में सेना के जवान, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

हालांकि इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए इंतजार है। लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन कुछ घंटों से चल रहा है और यह कब तक चलेगा इसकी कोई सूचना नहीं है। खबर के मुताबिक, पुलवामा के 20 गांवों में आतंकियों के छिपने की खबर मिली है। इससे पहले रविवार 2 सिंतबर को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था। 


बता दें कि एक सितंबर को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुए  मुठभेड़ तीन आतंकियों के मार गिराए जाने की खबर आई थी। घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की थी। मारे गए आतंकियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद भी बरामद हुआ था। 

वहीं, बीते गुरुवार को भी आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुआ था। यहां आतंकियों ने की सेना की एक पट्रोलिंग टीम पर बम फेंके थे। जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने इन आतंकियों की घेराबंदी की और इन्हें हाजिन के एक मकान में घेर लिया। जहां दो आतंकियों को मार गिराया गया था। 

Web Title: Jammu and Kashmir Pulwama Cordon and search operation by Army and CRPF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे