जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, BSF के चार जवान शहीद और तीन घायल 

By रामदीप मिश्रा | Published: June 13, 2018 08:01 AM2018-06-13T08:01:28+5:302018-06-13T08:01:28+5:30

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, तीनों घायलों का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू में चल रहा है। वहीं, इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक असिस्टेंट कमांडेंट, एक सब-इंस्पेक्टर और दो जवान शहीद हो गए हैं। 

Jammu And Kashmir: four BSF personnel have lost their lives in ceasefire violation by Pakistan in Samba | जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, BSF के चार जवान शहीद और तीन घायल 

जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, BSF के चार जवान शहीद और तीन घायल 

श्रीनगर, 13 जूनः पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने बुधवार को फिर सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी की है। इस गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हो गए हैं और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पाकिस्तान ने यह गोलीबारी सांबा सेक्टर के चंबलीयल में की है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, तीनों घायलों का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू में चल रहा है। वहीं, इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक असिस्टेंट कमांडेंट, एक सब-इंस्पेक्टर और दो जवान शहीद हो गए हैं। 

इससे पहले सात जून को पाक की गोलीबारी से कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) टीम की तरफ से ये कायराना हरकत की गई थी। भारतीय सेना पर पाकिस्तान की तरफ से ये हमला उस वक्त हुआ था, जब वो इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसके ठीक चार दिन पहले ही भारत-पाकिस्तान के बीच शांति समझौता हुआ था लेकिन पाकिस्तान ने फिर से शांति समझौता तोड़ा था। 

इधर, सोमवार देर रात आतंकवादियों ने सूबे के दो अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है, जिसमें दो जवान शहीद हो गए, जबकि 13 जवान घायल हो गए हैं। आतंकियों ने पहला हमला पुलवामा में किया था, जहां दो पुलिस के जवान शहीद हो गए थे और तीन गंभीर रूप से घायल हुए थे। ये हमला कोर्ट कांप्लेक्स में पुलिस गार्ड पोस्ट पर किया गया था। वहीं, आतंकवादियों ने अनंतनाग में सोमवार को रात तीन बजे के करीब सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था, जिसमें 10 जवान घायल हो गए थे। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। 

Web Title: Jammu And Kashmir: four BSF personnel have lost their lives in ceasefire violation by Pakistan in Samba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे