जम्मू-कश्मीरः शहरी निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों का दबदबा, बीजेपी पहुंची नंबर तीन पर, कांग्रेस नंबर दो

By धीरज पाल | Published: October 20, 2018 08:40 PM2018-10-20T20:40:42+5:302018-10-20T20:40:42+5:30

Jammu and Kashmir Civic polls Result: BJP won 100 seats Congress 157 and Independent candidates won 178 seats | जम्मू-कश्मीरः शहरी निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों का दबदबा, बीजेपी पहुंची नंबर तीन पर, कांग्रेस नंबर दो

जम्मू-कश्मीरः शहरी निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों का दबदबा, बीजेपी पहुंची नंबर तीन पर, कांग्रेस नंबर दो

जम्मू-कश्मीर में शहरी निकाय चुनाव की वोटिंग के बाद नतीजे घोषित हो गए। ताजा रिपोट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर में निर्दलीय पार्टी का दबदबा रहा। वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस और तीसरे नंबर पर बीजेपी रही। निर्दली उम्मीदवारों ने 187 और कांग्रेस ने 157 और तीसरे नंबर पर रही बीजपी कुल 100 सीटों पर ही जीत हासिल की।

वहीं एएनआई के मुताबिक कांग्रसे ने लेह के सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, जनसत्ता के मुताबिक कारगिल जिले में भी कांग्रेस ने पांच सीटें जीती हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, कश्मीर डिवीजन के कुल 208 वार्ड में से 70 पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत हुई है, जबकि 53 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई हैं। भाजपा को 21 सीटों पर जीत मिली है। 


बता दें कि दक्षिण कश्मीर के आतंक प्रभावित चार जिलों के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा ने 132 वार्डों में से 53 में जीत हासिल किया है। यहां इस महीने चार चरणों में मतदान आयोजित किया गया था। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। भाजपा की अभूतपूर्व जीत से चार जिलों अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा, शोपियां के 20 नगर निकायों में से कम से कम चार पर पार्टी ने अपना कब्जा जमा लिया है।

दक्षिण कश्मीर के 94 वार्डों का परिणाम अभी तक घोषित कर दिया गया है जिसमें से कांग्रेस 28 सीटें जीतने में सफल रही है। इस तरह से पार्टी ने कम से कम तीन नगर निगमों पर अपना नियंत्रण कर लिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शोपियां में अच्छा किया है जहां 12 वार्डों में इसके प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये। जिले के पांच वार्डों में किसी ने नामांकन दायर नहीं किया था।

(भाषा से इनपुट)

Web Title: Jammu and Kashmir Civic polls Result: BJP won 100 seats Congress 157 and Independent candidates won 178 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे