पुलवामा में टला आतंकी हमला, 45 किलो विस्फोटक और 50 फुट उठी लपटें, कश्मीर को दहलाने की साजिश!

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 28, 2020 16:37 IST2020-05-28T16:26:05+5:302020-05-28T16:37:29+5:30

आइईडी से लैस कार आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के सदस्यों ने तैयार की थी। इतना जरूर था कि पिछले साल फरवरी में पुलवामा के लेथपोरा में हुए भीषण विस्फोट में भी आदिल नामक आतंकी का इस्तेमाल हुआ था और इस बार भी वैसा ही नाम इस्तेमाल किया गया।

Jammu and Kashmir Bombing Stopped In Pulwama, 40 kg IED In Car, Driver Escapes | पुलवामा में टला आतंकी हमला, 45 किलो विस्फोटक और 50 फुट उठी लपटें, कश्मीर को दहलाने की साजिश!

सेना की 44 आर आर, केरिपुब और पुलिस की टीम ने आज सुबह ही सफलता हासिल की। (file photo)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने एक कार में मौजूद विस्फोटक का पता लगाकर आईईडी विस्फोट को नाकाम कर दिया।हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद एक साथ मिलकर पिछले साल फरवरी के आत्मघाती हमले की तरह ही सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे।

जम्मूः कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की एक कार बम विस्फोट करने की साजिश को नाकाम बना दिया है। उन्होंने पुलवामा जिले में आखिर उस कार को तलाश कर उसमें फिट की गई आईईडी को धमाका कर नष्ट करने में कामयाबी पाई जो 4-5 दिनों से खतरा बन कर घूम रही थी।

कार में लगाई गई आईईडी का वजन 45 किलो के आसपास था। आइईडी से लैस कार आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के सदस्यों ने तैयार की थी। इतना जरूर था कि पिछले साल फरवरी में पुलवामा के लेथपोरा में हुए भीषण विस्फोट में भी आदिल नामक आतंकी का इस्तेमाल हुआ था और इस बार भी वैसा ही नाम इस्तेमाल किया गया।

आईजीपी विजय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए ही हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद ने मिलकर आईईडी से लैस वाहन तैयार किया था।

उन्होंने बताया कि पुलवामा के राजपोरा के आयनगुंड में इस सैंतरो कार में लगाई गई आईईडी को नष्ट करने में सेना की 44 आर आर, केरिपुब और पुलिस की टीम ने आज सुबह ही सफलता हासिल की। वे बताते थे कि पिछले 4-5 दिनों से इस कार के प्रति खुफिया विभाग ने जानकारी दी थी कि आतंकी कार बम विस्फोट कर सुरक्षाबलों के काफिलों पर आत्मघाती हमला करना चाहते हैं। यही कारण था कि पिछले करीब 5 दिनों से कश्मीर में सुरक्षाअधिकारियों की नींद उड़ी हुई थी जो इस कार को तलाश कर पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे।

आत्मघाती हमलावर जिस कार में बैठे थे, उसे दो नाकों पर रोका गया, चेतावनी के तौर पर गोलीबारी भी की गई परंतु वहां से फरार हो गए। हालांकि सुरक्षाबल उनके पीछे थे। पुलवामा के अयानगुंड के राजपोरा इलाके में कल देर रात आतंकी वाहन छोड़ वहां से फरार हो गए।फिर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। वाहन की जांच करने पर दस्ते ने पाया कि कार कम से कम 40 से 45 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री से भरी हुई है। इसमें अमोनियम नाइट्रेट, आरडीएक्स और अन्य सामग्री शामिल थी। कार को दूसरी जगह ले जाना संभव नहीं था, लिहाजा उसे वहीं नष्ट करने का निर्णय लिया गया।

दस्ते ने बड़े सुरक्षित ढंग से कार में विस्फोट किया। विस्फोट के दौरान कार के परखचे जमीन से 50 फुट ऊपर हवा में उड़े और पूरा इलाका दहल उठा।जिस वाहन में यह आईईडी मिली, उस पर लगी फर्जी नंबर प्लेट पर कठुआ का नंबर लिखा हुआ था।

कार पर जेके-08 1426 नंबर की प्लेट लगी है, जो कि कठुआ का नंबर है। यह रजिस्टर नंबर बजाज चेतक स्कूटर का है। जो कठुआ के स्थानीय निवासी के नाम पर दर्ज है।आईजीपी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने कार चला रहे आतंकी आदिल की पहचान कर ली है। आदिल हिज्बुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करता है। इसके अलावा इसमें दो और आतंकवादी भी शामिल हैं।

Web Title: Jammu and Kashmir Bombing Stopped In Pulwama, 40 kg IED In Car, Driver Escapes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे