जम्मू-कश्मीर: मासूमों की हत्याओं के विरुद्ध कश्मीर में उबाल, विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 17, 2022 06:12 PM2022-10-17T18:12:40+5:302022-10-17T18:14:44+5:30

आज प्रदर्शनकारियों ने अपना गुस्सा हुर्रियत कांफ्रेंस के ऑफिस पर निकाला जहां उन्होंने कार्यालय के गेट और साइन बोर्ड पर इंडिया शब्द लिख कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

Jammu and Kashmir: Boil in Kashmir against the killings of innocents, protests continue | जम्मू-कश्मीर: मासूमों की हत्याओं के विरुद्ध कश्मीर में उबाल, विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी

जम्मू-कश्मीर: मासूमों की हत्याओं के विरुद्ध कश्मीर में उबाल, विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी

Highlightsकश्मीरी पंडित की हत्या के उपरांत जो विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारीआज प्रदर्शनकारियों ने अपना गुस्सा हुर्रियत कांफ्रेंस के ऑफिस पर निकाला जहां उन्होंने कार्यालय के गेट और साइन बोर्ड पर इंडिया शब्द लिख कर अपनी नाराजगी जाहिर की

जम्मू: कश्मीर में टारगेट बना मासूमों की हत्याएं करने के विरोध में कश्मीर उबल पड़ा है। परसों एक और कश्मीरी पंडित की हत्या के उपरांत जो विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला आरंभ हुआ था वह आज भी जारी रहा।

रविवार को कश्मीर के कई जिलों में इन हत्याओं पर गुस्सा प्रकट करते हुए विरोध प्रदर्शन हुए थे और कई स्थानों पर मासूमों की याद में कैंडल मार्च भी निकाले गए थे। जबकि आज प्रदर्शनकारियों ने अपना गुस्सा हुर्रियत कांफ्रेंस के ऑफिस पर निकाला था जहां उन्होंने कार्यालय के गेट और साइन बोर्ड पर इंडिया शब्द लिख कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

हुर्रियत के आफिस के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता, कश्मीरी पंडित और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग थे जिनमें हिन्दू, मुस्लिम और सिख भी शामिल थे। प्रदर्शनकारी हुर्रियत के आफिस को बंद करवाने की मांग भी सरकार से कर रहे थे।

कल भी दिनभर कश्मीर सहित जम्मू के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे। पूर्ण कृष्ण भट्ट की लक्षित हत्या के खिलाफ पूरा कश्मीर एकजुट नजर आ रहा है। विभिन्न समुदायों, व्यापारिक संगठनों व पंचायती राज संस्थानों के सदस्य इस हत्या के खिलाफ सड़क पर उतर रहे हैं और उन्होंने कैंडल मार्च, विरोध प्रदर्शन कर कश्मीर का महौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

बांडीपोरा जिले के सुंबल में पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों, व्यापारिक संगठनों और सिविल सोसायटी के सदस्यों ने शाम को कैंडल मार्च निकाला। जिले कुछ अन्य स्थानों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। लोग हाथों में नारे लिखी तख्तियां उठाए हुए थे। उनका कहना था कि इन हत्याओं पर रोक लगाओ। आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करो।

कुपवाड़ा में फाउंटेन प्वाइंट दर्जीपोरा से डीसी कार्यालय तक लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इसी प्रकार इंदिरा नगर शिवमंदिर से दास पार्क बटवारा तक मार्च निकाला गया। इसमें पीएम पैकेज के कर्मचारी, कश्मीरी पंडित समुदाय तथा नागरिक समाज के लोग शामिल हुए।

श्रीनगर में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग रैनावाडी स्टेडियम में एकत्रित हुए और वहां पर उन्होंने शांतिपूर्वक मार्च निकाला। श्रीनगर के लाल चौक में सिविल सोसायटी के सदस्यों और व्सापारिक संगठनों के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाला। अनतंनाग जिले में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता टीएस टोनी ने कहा कि, घाटी में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह विफल है। उन्होंने कहा कि आए दिन लक्षित हत्याएं इसका परिणाम है। लक्षित हत्याएं भारत सरकार द्वारा सामान्य स्थिति के झूठे दावों को बेनकाब कर रही हैं।

घाटी में हर दिन आतंकियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की हत्याएं की जा रही हैं। आप नेता ने कहा कि सरकार कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है। प्रदेश गंभीर सुरक्षा स्थिति का सामना कर रहा है। इसमें निर्दोष नागरिक आसान लक्ष्य बनाए जा रहे हैं।

Web Title: Jammu and Kashmir: Boil in Kashmir against the killings of innocents, protests continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे