जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर आंतकियों ने किया ग्रेनेड हमला, एक की मौत, 13 जख्मी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 4, 2019 01:45 PM2019-11-04T13:45:34+5:302019-11-04T14:11:11+5:30

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही आतंकियों में बौखलाहट है.

Jammu and Kashmir: 10 injured in a grenade attack in a market on Maulana Azad road in Srinagar. | जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर आंतकियों ने किया ग्रेनेड हमला, एक की मौत, 13 जख्मी

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर आंतकियों ने किया ग्रेनेड हमला, एक की मौत, 13 जख्मी

Highlightsपिछले महीने आंतकियों ने पश्चिम बंगाल के 5 मजूदरों की हत्या कर दी थी.31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया है.

आतंकवादियों ने श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर सोमवार की दोपहर एक ग्रेनेड फेंका जिसके फटने से एक नागरिक की जान चली गई और अन्य 13 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हमला भीड़-भाड़ वाले हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर हुआ। उन्होंने बताया कि हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई और अन्य 13 लोग घायल हुए है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है।

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और विस्फोटक जब्त

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। अधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मुगल मैदान के शेरी इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स और स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह के संयुक्त खोजी दल ने यह कार्रवाई की। छापे में एक चीनी पिस्तौल, दो राउंड वाली दो मैगजीन, 27 राउंड वाली एक एके मैगज़ीन, 8.1 किलो विस्फोटक, 10 इलेक्ट्रॉनिक डिटोनेटर और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसे को ट्रिगर करने में इस्तेमाल होने वाली बैटरी सहित पांच स्विच जब्त किये गये।

कश्मीर के बारामूला जिले से लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले से सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। दानिश अहमद चन्ना को शुक्रवार रात को सोपोर इलाके में एक अभियान के दौरान पकड़ा गया और उसके पास से एक पिस्तौल तथा एक हथगोला बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है। बारामूला जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों ने दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

 

Web Title: Jammu and Kashmir: 10 injured in a grenade attack in a market on Maulana Azad road in Srinagar.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे