जम्मू में ड्रोन से हमला, बिहार पुलिस ने नेपाल सीमा पर बरामद किए आठ ड्रोन, जांच जारी, सभी चीन निर्मित

By एस पी सिन्हा | Updated: June 30, 2021 20:08 IST2021-06-30T20:07:45+5:302021-06-30T20:08:56+5:30

नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने आठ ड्रोन कैमरा को बरामद किया है. वे सभी ड्रोन कैमरा चीन निर्मित है.

Jammu air force Drone attack ssb Police recovered eight drones on Nepal border all China made bihar   | जम्मू में ड्रोन से हमला, बिहार पुलिस ने नेपाल सीमा पर बरामद किए आठ ड्रोन, जांच जारी, सभी चीन निर्मित

कार पर सवार तीनों तस्करों को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार कर कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस को सौंप दिया.

Highlightsपूर्वी चंपारण जिले में नेपाल सीमा पर एसएसबी ने एक कार से आठ ड्रोन और कैमरे जब्त किया है.एसएसबी ने इस दौरान ड्रोन ले जा रहे कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने कार को रोका और जांच के दौरान उसमें ड्रोन मिला.

पटनाः जम्मू में आतंकवादियों के ड्रोन के मिलने के बाद देश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. पूरे देश में सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं.

पुलिस ने इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग बढ़ा रखी है. इस बीच नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने आठ ड्रोन कैमरा को बरामद किया है. वे सभी ड्रोन कैमरा चीन निर्मित है. जिसे तीन तस्कर नेपाल के रास्ते भारत ला रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले में नेपाल सीमा पर एसएसबी ने एक कार से आठ ड्रोन और कैमरे जब्त किया है.

एसएसबी ने इस दौरान ड्रोन ले जा रहे कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. ये सभी ड्रोन और कैमरे आठ डिब्बों में पैक किए गए थे. बताया जाता है कि इसकी गुप्त सूचना के आधार पर गुआबरी सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने कार को रोका और जांच के दौरान उसमें ड्रोन मिला.

इस दौरान कार पर सवार तीनों तस्करों को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार कर कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस को सौंप दिया. कुण्डवा चैनपुर थाना ने केंद्रीय खुफिया विभाग के रक्सौल शाखा से संपर्क कर जांच कराया है. जांच के बाद पुलिस ने तीनों तस्करों को जेल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुटी है. अब कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस मामले की जांच के लिये उच्च अधिकारियों के आदेश की प्रतीक्षा में है.

बताया जाता है कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सीतामढी जिले के बैरगनिया निवासी विक्की कुमार राहुल कुमार और पूर्वी चंपारण के इसी थाना क्षेत्र के कुंडावा चैनपुर के कृष्णनंदन कुमार के रूप में हुई है. एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू की घटना के बाद नेपाल की सीमा पर सभी गाडियों का कड़ाई से जांच करने के लिए कहा गया है.

इसी कडी में यह सामान जब्त किया गया. थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गए तीनों आरोपियों के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि रक्सौल में तैनात केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के कर्मियों ने उनसे पूछताछ की, लेकिन उन्होंने इसका ब्योरा देने से इनकार कर दिया. ये खेप नेपाल से लाई जा रही थी और इसे भारत में पहुंचाया जाना था.

इधर, एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि आठ ड्रोन कैमरे बरामद हुए है. जिन्हें उजले रंग के वैगन आर कार ले लाया जा रहा था. एसएसबी ने इन्हें पकड़ कर कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस को सौंपा है. ड्रोन कैमरे क्यों लाये जा रहे थे, इनकी मंशा क्या थी? सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी.

Web Title: Jammu air force Drone attack ssb Police recovered eight drones on Nepal border all China made bihar  

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे