तमिलनाडु के पलामेडू में ‘जल्लीकट्टू’ का आयोजन

By भाषा | Published: January 15, 2021 03:41 PM2021-01-15T15:41:03+5:302021-01-15T15:41:03+5:30

Jallikattu organized in Palamedu, Tamil Nadu | तमिलनाडु के पलामेडू में ‘जल्लीकट्टू’ का आयोजन

तमिलनाडु के पलामेडू में ‘जल्लीकट्टू’ का आयोजन

मदुरै, 15 जनवरी तमिलनाडु में मदुरै के पेलामेडू में शुक्रवार को ‘जल्लीकट्टू’ की शुरूआत हुई।

‘जल्लीकट्टू’ राज्य के ग्रामीण इलाकों का एक परंपरागत खेल है, जो पोंगल त्योहार पर आयोजित किया जाता है। इसमें लोग बैलों को पकड़ने एवं उन्हें काबू में करने की कोशिश करते हैं।

कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम की शुरूआत के दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस बार 300 से ज्यादा बैल और पुरुष हिस्सा ले रहे हैं। बैलों को पकड़ने के दौरान कई लोग घायल भी हुए। आयोजकों ने बार-बार यह घोषणा भी की कि एक बार में एक ही व्यक्ति बैल को काबू में करने के लिए आगे बढ़े।

खेल में विजेता रहने वाले बैल के मालिकों को भी पुरस्कार दिया जाएगा। इस बार स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले लोगों की कोविड-19 की जांच भी की गयी है। पशु चिकित्सकों ने बैलों के स्वास्थ्य की जांच की।

पोंगल के मौके पर बृहस्पतिवार को अवनीपुरम में ‘जल्लीकट्टू’ के आयोजन के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ द्रमुक की युवा इकाई के सचिव उदयनिधि स्टालिन और अन्य नेता मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jallikattu organized in Palamedu, Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे