जाह्नवी कुकरेजा हत्याकांड: आरोपी की जमानत याचिका में हस्तक्षेप करने संबंधी पीड़िता की मां की याचिका स्वीकार हुई

By भाषा | Updated: February 11, 2021 21:04 IST2021-02-11T21:04:57+5:302021-02-11T21:04:57+5:30

Jahnavi Kukreja murder case: The victim's mother's plea to interfere in the bail plea of the accused was accepted | जाह्नवी कुकरेजा हत्याकांड: आरोपी की जमानत याचिका में हस्तक्षेप करने संबंधी पीड़िता की मां की याचिका स्वीकार हुई

जाह्नवी कुकरेजा हत्याकांड: आरोपी की जमानत याचिका में हस्तक्षेप करने संबंधी पीड़िता की मां की याचिका स्वीकार हुई

मुंबई, 11 फरवरी जाह्ववी कुकरेजा हत्या मामले में यहां की एक अदालत ने पीड़िता की मां की वह याचिका बृहस्पतिवार को स्वीकार कर ली जिसमें उन्होंने आरोपी की जमानत याचिका में हस्तक्षेप का अनुरोध किया था।

जाह्नवी (19) उपनगर खार में एक आवासीय इमारत में एक जनवरी को मृत पायी गई थी। वह नववर्ष पर एक पार्टी में शामिल होने गई थी।

जांच के बाद पुलिस ने उसकी सहेलियों श्री जोधानकर (24) और दीया पढालकर (19) को गिरफ्तार किया था।

पीड़िता की मां ने पढालकर की जमानत याचिका का विरोध करने की इजाजत मांगी थी। याचिका में कहा गया कि दोनों आरोपियों ने पूर्वनियोजित साजिश के तहत उनकी बेटी को पार्टी में ले जाने के लिए दबाव बनाया।

हालांकि आरोपी पढालकर ने अपनी जमानत याचिका में कहा है कि जाह्नवी की मौत की घटना में उसकी कोई भूमिका नहीं है।

पढालकर की जमानत याचिका पर सुनवाई 17 फरवरी को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jahnavi Kukreja murder case: The victim's mother's plea to interfere in the bail plea of the accused was accepted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे