कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वरा के 30 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 10, 2019 11:43 AM2019-10-10T11:43:53+5:302019-10-10T11:48:14+5:30

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वरा के 30 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। एएनआई ने आयकर विभाग के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है।

IT Sources: Income Tax Dept is conducting raids at the premises of former Deputy CM of Karnataka G Parameshwara | कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वरा के 30 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वरा के 30 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वरा के 30 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। एएनआई ने आयकर विभाग के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उनसे संबंद्ध एक ट्रस्ट द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज में अनियमितता पाई गई है।

दूसरी तरफ कर्नाटक स्टेट एपेक्स कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के.एन.राजन्ना बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी.के.शिवकुमार के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग के मामले के संबंध में राजन्ना को पेश होना पड़ा। राजन्ना भी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और विधायक रह चुके हैं।

ईडी ने तीन सितंबर को शिवकुमार को गिरफ्तार किया था। शिवकुमार अभी ईडी की हिरासत में हैं। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या और कांग्रेस विधायिका लक्ष्मी हेब्बलकर समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुका है। ईडी ने शिवकुमार के खिलाफ कर चोरी तथा हवाला कारोबार को लेकर आयकर विभाग द्वारा बेंगलुरू की एक अदालत में दायर आरोपपत्र के आधार पर पिछले साल सितंबर में मामला दर्ज किया था।

Web Title: IT Sources: Income Tax Dept is conducting raids at the premises of former Deputy CM of Karnataka G Parameshwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे