इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को 'आतंकी संगठन' घोषित किया, 26/11 की 15वीं बरसी से पहले की कार्रवाई
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 21, 2023 03:58 PM2023-11-21T15:58:30+5:302023-11-21T18:07:15+5:30
इजरायल ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा एक घातक और निंदनीय आतंकवादी संगठन है जो सैकड़ों भारतीय नागरिकों के साथ-साथ अन्य लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है। 26 नवंबर 2008 को किए गए इसके अपराध अभी भी सबको याद है।

(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 26/11 मुंबईआतंकवादी हमले की 15वीं बरसी से पहले इजरायल ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को "आतंकवादी संगठन" के रूप में सूचीबद्ध किया है। यह घोषणा करते हुए नई दिल्ली में इजरायल दूतावास ने कहा, "मुंबई आतंकवादी हमलों की स्मृति के 15वें वर्ष के प्रतीक के रूप में इजराइल ने लश्कर-ए-तैयबा को एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है।"
इजरायल दूतावास ने कहा कि भारत सरकार द्वारा ऐसा करने का अनुरोध नहीं किए जाने के बावजूद इजरायल ने औपचारिक रूप से सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं और लश्कर-ए-तैयबा को अवैध आतंकवादी संगठनों की इजरायल सूची में शामिल करने के परिणाम के लिए सभी आवश्यक जांच और नियमों को पूरा कर लिया है।
दूतावास ने आगे कहा कि इजरायल केवल उन आतंकी संगठनों को सूचीबद्ध करता है जो उसकी सीमाओं के भीतर या उसके आसपास या उसके खिलाफ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। इजराइल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध करने के लिए ये मौका इसलिए चुना ताकि मुंबई आतंकवादी हमले की 15वीं बरसी पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया जा सके।
इजरायल ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा एक घातक और निंदनीय आतंकवादी संगठन है जो सैकड़ों भारतीय नागरिकों के साथ-साथ अन्य लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है। 26 नवंबर 2008 को किए गए इसके अपराध अभी भी सबको याद है।
बता दें कि इजरायल का यह कदम ऐसे समय में आया है जब उसने भारत से हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए कहा है। हमास को अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों ने प्रतिबंधित कर दिया है लेकिन अब भारत ने इस संगठन को आतंकी संगठन की लिस्ट में नहीं डाला है।
बता दें कि 26 नवंबर 2008 को एक बर्बर आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने मुंबई में तीन जगहों पर धावा बोला था। पाकिस्तान से आए जैश-ए-मोहम्मद के 10 आतंकवादियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था। आतंकियों के हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 ज्यादा घायल हुए थे। इसमें इजरायली नागरिक भी शामिल थे।