वेब सीरीज 'रॉकेट ब्वायज' में नजर आएंगे इश्वाक सिंह, जिम सर्भ

By भाषा | Updated: June 23, 2021 15:11 IST2021-06-23T15:11:24+5:302021-06-23T15:11:24+5:30

Ishwak Singh, Jim Sarbh will be seen in web series 'Rocket Boys' | वेब सीरीज 'रॉकेट ब्वायज' में नजर आएंगे इश्वाक सिंह, जिम सर्भ

वेब सीरीज 'रॉकेट ब्वायज' में नजर आएंगे इश्वाक सिंह, जिम सर्भ

मुंबई, 23 जून ‘ओटीटी’ मंच सोनी लिव की आगामी वेब सीरीज ''रॉकेट ब्वायज'' में इश्वाक सिंह और जिम सर्भ नजर आएंगे जो भारतीय परमाणु वैज्ञानिकों होमी भाभा और विक्रम साराभाई के जीवन पर आधारित है।

फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित इस शो का निर्देशन अभय पन्नू ने किया है। ''नीरजा'' और ''पद्मावत'' जैसी फिल्मों में काम कर चुके सर्भ इस सीरीज में भाभा का किरदार निभाएंगे।

अभिनेता सर्भ ने एक बयान में कहा, '' हम दोनों की साझा पारसी विरासत के मद्देनजर होमी भाभा का किरदार निभाने मेरे लिए बेहद खास है। वह बेहद दिलचस्प और प्रेरणा देने वाले व्यक्ति भी थे। वैज्ञानिक खोज में उनके शानदार योगदान के अलावा वह बेहद खुशदिल इंसान भी थे, ऐसे में भाभा का किरदार निभाना रोमांचक होगा।''

वेब सीरीज ''पाताललोक'' से चर्चा में आए सिंह वैज्ञानिक विक्रम साराभाई का किरदार निभाएंगे। उन्होंने कहा, '' हम अक्सर स्वतंत्रता सेनानियों और खिलाड़ियों की जीवनी के बारे में सुना करते हैं लेकिन 'रॉकेट ब्वायज' की कहानी देश में विज्ञान के नायकों के जीवन पर आधारित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ishwak Singh, Jim Sarbh will be seen in web series 'Rocket Boys'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे