छह अरब रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ललित गोयल गिरफ्तार, चार दिन हुई पूछताछ, अमेरिका की उड़ान से पहले पकड़े गए थे

By विशाल कुमार | Updated: November 16, 2021 12:45 IST2021-11-16T12:39:54+5:302021-11-16T12:45:02+5:30

आईआरईओ के प्रबंध निदेशक ललित गोयल के खिलाफ लगभग सात करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर की कथित हेराफेरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच चल रही है। व्यवसायी का नाम पैंडोरा पेपर लीक मामले में भी सामने आया था।

ireos-lalit-goyal-arrested-by-ed-for-money-laundering 77 million usd | छह अरब रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ललित गोयल गिरफ्तार, चार दिन हुई पूछताछ, अमेरिका की उड़ान से पहले पकड़े गए थे

ललित गोयल. (फोटो: लिंकडिन)

Highlightsरियल एस्टेट समूह आईआरईओ के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष हैं ललित गोयल।गोयल को चार दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।अमेरिका की उड़ान में सवार होने से पहले गुरुवार को आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में लिया था।

नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट समूह आईआरईओ के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष ललित गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। गोयल को चार दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है.

ईडी के ‘लुकआउट’ परिपत्र के आधार पर यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को आव्रजन अधिकारियों ने गोयल को अमेरिका की उड़ान में सवार होने वाले थे, जब उन्हें पकड़ा गया था। 

गोयल के खिलाफ लगभग सात करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर की कथित हेराफेरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच चल रही है। व्यवसायी का नाम पैंडोरा पेपर लीक मामले में भी सामने आया था। वहीं, ईडी 2010 से कंपनी के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के मामले की जांच कर रही है।

एक वरिष्ठ ईडी अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे पर उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद से हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं। वह पूछताछ के लिए हर दिन ईडी के सामने पेश हो रहे थे लेकिन सवालों से बच रहे थे। चूंकि वह सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए उन्हें गिरफ़्तार करना पड़ा।

सूत्रों ने कहा कि उन्हें चंडीगढ़ ले जाया गया है जहां उन्हें  अदालत में पेश किया जाएगा।

Web Title: ireos-lalit-goyal-arrested-by-ed-for-money-laundering 77 million usd

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे