IRCTC की प्रीमियम स्पेशल ट्रेन में कराएं बुकिंग, जानें नियम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 8, 2018 06:59 PM2018-08-08T18:59:36+5:302018-08-08T18:59:36+5:30

यात्रियों को भारतीय खानपान और पर्यटन निगम  (आईआरसीटीसी) की अधिकारिक वेबसाइट से अनलाइन टिकट बुक करना होता है जिसके लिए डायनामिक किराय लागू होता है,डायनामिक किराय सीटों कि उपलब्धता के हिसाब से बदलता है । 

IRCTC's premium special train to be booked, Know about booking rules | IRCTC की प्रीमियम स्पेशल ट्रेन में कराएं बुकिंग, जानें नियम

IRCTC की प्रीमियम स्पेशल ट्रेन में कराएं बुकिंग, जानें नियम

नई दिल्ली, 8 अगस्त: अब भारतीय रेलवे की प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलने के अवसर ज्यादा होते हैं। मालूम हो कि इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट नही चलता है। इन ट्रेनों में टिकट या तो कन्फर्म मिलेगा या आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) । लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात यह है कि इन का किराया बाकी ट्रेनों के मुकाबले अलग होता है। यात्रियों को भारतीय खानपान और पर्यटन निगम  (आईआरसीटीसी) की अधिकारिक वेबसाइट से अनलाइन टिकट बुक करना होता है जिसके लिए डायनामिक किराय लागू होता है,डायनामिक किराय सीटों कि उपलब्धता के हिसाब से बदलता है । 

जैसे-जैसे सीटें कम होती जाती है, वैसे वैसे किराया बढ़ता जाता है. इन ट्रेनों की टिकट केवल आइआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट या उसके मोबाइल ऐप के द्वारा ही बुक किया जा सकता है। इन ट्रेनों मे टिकट बुकिंग यात्रा से 15 दिन पहले से कर सकते है, सीटों कि बुकिंग और यात्रा की तारीख पास आने के साथ इन  ट्रेनों का टिकट बढ़ जाता है। टिकट बुकिंग कराने के दौरान पहचान पत्र की जरूरत पड़ती हैकेवल जनरल कोटा  के तहत ही बुकिंग होती है।प्रिमियम स्पेशल ट्रेनों में दलालो के जरिये टिकट बुक नही होता है । 

इन ट्रेनों में टिकट कैंसल करना मान्य नही है । (आइआरसीटीटसी)के मुताबिक टिकट एक ही सूरत मैं कैंसल माना जाएगा जब ट्रेन ही कैंसल हो गई हो । प्रीमियम स्पेशल ट्रेनों में सिटों के मामले में किसी भी तरह के संशोधन की अनुमति नहीं हैं। (आइआरसीटीसी) के मुताबिक चार्ट बनने के समय अगर सीटें खाली रह जाती है तो उन्हें स्टेशन के मुल काउनटर पर दे दिया जाए । 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: IRCTC's premium special train to be booked, Know about booking rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे