रेलवे टेंडर घोटालाः राबड़ी, तेजस्वी को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर मिली जमानत

By भारती द्विवेदी | Published: August 31, 2018 10:33 AM2018-08-31T10:33:49+5:302018-08-31T10:41:48+5:30

IRCTC Scam Case Updates:बता दें कि इस केस में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी कोर्ट में पेश होना था लेकिन चारा घोटाला मामले में उन्होंने गुरुवार को रांची सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया है।

IRCTC scam case: Delhi's Patiala House Court grants bail to all accused including former Bihar CM Rabri Devi and Tejashwi Yadav | रेलवे टेंडर घोटालाः राबड़ी, तेजस्वी को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर मिली जमानत

Tejashwi Yadav with Rabri Devi

नई दिल्ली, 31 अगस्त: रेलवे टेंडर घोटाला में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के सीबीआई विशेष अदालत में हाजिर हुए हैं। कोर्ट ने राबड़ी, तेजस्वी यादव समेत सभी आरोपियों को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। 


बता दें कि इस केस में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी कोर्ट में पेश होना था लेकिन चारा घोटाला मामले में उन्होंने गुरुवार को रांची सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया है। नहीं आने की वजह से सीबीआई ने कोर्ट से लालू प्रसाद यादव को खिलाफ प्रोडक्‍शन वारंट जारी कर 6 अक्टूबर को पेश होने को कहा है। 


गौरतलब है कि छह दिन पहले ही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने लालू यादव, राबड़ी यादव, तेजस्वी यादव  समेत 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था। चार्जशीट दायर होने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत सभी आरोपियों को 31 अगस्त को कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन भेजा था।

आईआरसीटीसी घोटाला क्या है ?
लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने एक निजी कंपनी को अवैध तरीके से भुवनेश्वर और रांची में दो होटलों को चलाने का टेंडर दिया। टेंडर के बदले में कंपनी ने उन्हें पटना के सगुना मोड़ इलाके में 3 एकड़ जमीन मुहैया कराई थी। टेंडर प्रॉसेस के दौरान नियम-कानून की बुरी तरह से अनदेखी की गई थी।

English summary :
IRCTC Scam Case Updates: In the Railway Tender scam, former Bihar Chief Minister Rabri Devi and Tejashwi Yadav appeared in the CBI Special Court of Patiala House Court of Delhi. The court has granted bail to all accused, including Rabri, Rashid, on a personal bond of Rs.1 lakh each.


Web Title: IRCTC scam case: Delhi's Patiala House Court grants bail to all accused including former Bihar CM Rabri Devi and Tejashwi Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे