IPL 2022: पंजाब किंग्स ने CSK को जीत के लिए दिया 188 रनों का लक्ष्य, धवन ने बनाए नाबाद 88 रन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 25, 2022 09:24 PM2022-04-25T21:24:21+5:302022-04-25T21:37:16+5:30
टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सर्वाधिक 88 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 9 चौके लगाए।

IPL 2022: पंजाब किंग्स ने CSK को जीत के लिए दिया 188 रनों का लक्ष्य, धवन ने बनाए नाबाद 88 रन
PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 38वें मैच में पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब ने 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सर्वाधिक 88 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 9 चौके लगाए। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मिले न्यौते के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब टीम का पहला विकेट कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा।
पंजाब कप्तान महज 21 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 37 रन था। लेकिन तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए भनुका राजपक्षे ने बढ़िया बल्लेबाजी की। लेकिन वह अपने अर्धशतक से चूक गए। भनुका ने 32 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं लिविंगस्टोन ने 7 गेंदों में 19 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं बेयरस्ट्रो 6 रन बनाकर आउट हुए।
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2022
An 88* from Shikhar Dhawan and well supported by Bhanuka Rajapaksa (42) propels #PBKS to a total of 187/4 on the board.
Scorecard - https://t.co/V5jQHQZNn0#PBKSvCSK#TATAIPLpic.twitter.com/oJ1297kek7
चेन्नई की ओर से अनुभवी गेंदबाज ब्रावो ने 4 ओवरों में 42 रन लुटाकर 2 विकेट हासिल किए। जबकि महीश थिकसाना को 1 विकेट मिला। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 32 रन गंवाए। वहीं गेंदबाज मुकेश चौधरी, मिचेल सेंटनर, कप्तान रविंद्र जडेजा और प्रिटोरियस विकेट लेने में नाकाम रहे। बता दें कि टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था।
यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई की टीम ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि पंजाब ने अंतिम एकादश में तीन बदलाव किये हैं। शाहरुख, खान, नाथन एलिस और वैभव अरोड़ा की जगह संदीप शर्मा, ऋषि धवन और भानुका राजपक्षे को टीम में शामिल किया गया है।