आईएनएक्स मीडियाः सांसद बेटे कार्ति ने कहा- मेरे पिता पी चिदंबरम कभी नहीं मिले पीटर-इंद्राणी मुखर्जी से

By भाषा | Published: August 22, 2019 12:47 PM2019-08-22T12:47:26+5:302019-08-22T12:47:26+5:30

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम पर राजनीति तेज है। सांसद बेटे कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मेरे पिता को निशाना बनाया जा रहा है। वह कभी भी प्रमोटर पीटर मुखर्जी या उसकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी से नहीं मिले हैं।

inx media MP son Karti said- My father P Chidambaram never met Peter-Indrani Mukherjee | आईएनएक्स मीडियाः सांसद बेटे कार्ति ने कहा- मेरे पिता पी चिदंबरम कभी नहीं मिले पीटर-इंद्राणी मुखर्जी से

पूर्व वित्त मंत्री के बेटे ने कहा,‘‘पहली बात कि हमें निशाना बनाया जा रहा है।

Highlightsआईएनएक्स मीडिया मामले में बुधवार देर रात चिदंबरम की गिरफ्तारी से बाद कार्ति गुरुवार सुबह चेन्नई से यहां पहुंचे।कार्ति ने कहा कि उनके पिता पी चिदंबरम को सीबीआई के समक्ष पेश होने की कोई कानूनी जरूरत नहीं थी।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया के प्रमोटर पीटर मुखर्जी या उसकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी से किसी भी प्रकार का संबंध होने से सिरे से इनकार किया और अपने पिता की गिरफ्तारी को ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ करार दिया।

आईएनएक्स मीडिया मामले में बुधवार देर रात चिदंबरम की गिरफ्तारी से बाद कार्ति गुरुवार सुबह चेन्नई से यहां पहुंचे। दिल्ली हवाईअड्डे से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा,‘‘यह सिर्फ मेरे पिता को निशाना बनाने का मामला नहीं है, बल्कि कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाने का मामला है। मैं जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करूंगा।’’

कार्ति ने कहा कि उनके पिता पी चिदंबरम को सीबीआई के समक्ष पेश होने की कोई कानूनी जरूरत नहीं थी। साथ ही उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि उनके पिता छिपे हुए थे। उन्होंने कहा कि अनेक प्रयासों के बावजूद सीबीआई उनके खिलाफ कोई मामला नहीं ढूंढ पाई।

पूर्व वित्त मंत्री के बेटे ने कहा,‘‘पहली बात कि हमें निशाना बनाया जा रहा है। मेरे पिता को किसी के लिए भी उपलब्ध रहने की कोई कानूनी आवश्यकता नहीं है... मेरे पिता इस सरकार के मुखर आलोचक हैं । मामले का कोई कानूनी आधार नहीं है। आरोप मनगढ़ंत हैं।’’

उन्होंने कहा कि एजेंसी के नियमों के बारे में उन्हें जानकारी है और सीबीआई ने कभी भी किसी को दो घंटे का नोटिस नहीं दिया है। कार्ति ने कहा,‘‘मुझे 20 बार तलब किया गया और चार बार छापे मारे गए। इतनी बार किसी के यहां भी छापे पहीं पड़े लेकिन इसके बावजूद उनके पास कोई मामला नहीं है...हर बार मुझे (समन) में एक सप्ताह का वक्त दिया गया।’’

पीटर और इंद्राणी मुखर्जी से संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि न तो वह उन्हें जानते हैं और न ही कभी उनसे मिले हैं। कार्ति ने कहा,‘‘ मैं पीटर मुखर्जी से कभी नहीं मिला और न ही इंद्राणी मुखर्जी से मिला हूं, मैं उनसे (इंद्राणी) बस सीबीआई पूछताछ के दौरान बायकुला जेल में मिला था।

किसी से एफआईपीबी (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड) में नहीं मिला, एफआईपीबी की प्रक्रिया भी नहीं जानता।’’ 

Web Title: inx media MP son Karti said- My father P Chidambaram never met Peter-Indrani Mukherjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे