प्रभावित किसानों के दावे सुलझाने में अड़ियल रुख न अपनाएं बीमा कंपनियां: अजित पवार

By भाषा | Updated: October 21, 2021 17:33 IST2021-10-21T17:33:10+5:302021-10-21T17:33:10+5:30

Insurance companies should not adopt a stubborn stand in resolving claims of affected farmers: Ajit Pawar | प्रभावित किसानों के दावे सुलझाने में अड़ियल रुख न अपनाएं बीमा कंपनियां: अजित पवार

प्रभावित किसानों के दावे सुलझाने में अड़ियल रुख न अपनाएं बीमा कंपनियां: अजित पवार

मुंबई, 21 अक्टूबर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर बीमा कंपनियां बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के वैध दावों को सुलझाने में अड़ियल रुख अपनाती हैं तो ऐसी कंपनियों के अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने समेत कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

पवार ने संवाददाताओं से कहा कि बेमौसम बारिश की वजह से राज्य के किसान बेहद परेशान हैं और उनकी कपास, सोयाबीन और अन्य फसलें नष्ट हो गई हैं। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए क्योंकि जो क्षति हुई है वह स्पष्ट दिख रही है। पवार के पास राज्य के वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, “अगर फसल बीमा कंपनियों के अधिकारी अड़ियल रुख अपनाते हैं तो हम प्राथमिकी दर्ज करने में संकोच नहीं करेंगे।” मंत्री ने कहा कि वह अधिकारियों से ऐसा कुछ करने को नहीं कह रहे जो नियम विरुद्ध हो। उन्होंने कहा कि जो किसान दावे का पैसा पाने के योग्य हैं उन्हें वह मिलना चाहिए।

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने भारी बारिश और बाढ़ से बर्बाद हुई फसल के लिए पिछले सप्ताह मुआवजे के तौर पर 10 हजार करोड़ रुपये को मंजूरी दी थी। जून और अक्टूबर के बीच हुई बारिश और उसके कारण आई बाढ़ से कुल 55 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि पर उगी फसल नष्ट हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Insurance companies should not adopt a stubborn stand in resolving claims of affected farmers: Ajit Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे