आंध्र प्रदेश में संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से ज्यादा, 4,147 नए मामले

By भाषा | Updated: June 26, 2021 19:19 IST2021-06-26T19:19:10+5:302021-06-26T19:19:10+5:30

Infection rate in Andhra Pradesh is more than five percent, 4,147 new cases | आंध्र प्रदेश में संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से ज्यादा, 4,147 नए मामले

आंध्र प्रदेश में संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से ज्यादा, 4,147 नए मामले

अमरावती, 26 जून आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,147 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, शनिवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से राज्य में 38 और मरीजों की मौत हो गई।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक संक्रमण के 18,75,622 मामले सामने आ चुके हैं, 12,566 मरीजों की मौत हो चुकी है और 18,16,930 लोग ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 46,126 रह गई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रकाशम और कृष्णा जिले में संक्रमण की दर छह प्रतिशत है। राज्य के तीन जिलों में यह दर पांच प्रतिशत से अधिक है और तीन अन्य जिलों में संक्रमण की दर चार प्रतिशत से अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Infection rate in Andhra Pradesh is more than five percent, 4,147 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे