अद्भुत प्रतिभा वाले मास्टर आरंभ जैन का पहला लाइव शो हो रहा आयोजित, जानें कब और कहां होगा प्रोग्राम

By मुकेश मिश्रा | Published: January 6, 2023 09:01 PM2023-01-06T21:01:42+5:302023-01-06T21:17:42+5:30

आपको बता दें कि स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश और सेवा सुरभि संस्था 'झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान' के अंतर्गत यह कार्यक्रम "आरंभ है प्रचंड" आयोजित कर रहा है।

indore Master Aarambh Jain's first live show being organized know when and where the program will be held | अद्भुत प्रतिभा वाले मास्टर आरंभ जैन का पहला लाइव शो हो रहा आयोजित, जानें कब और कहां होगा प्रोग्राम

अद्भुत प्रतिभा वाले मास्टर आरंभ जैन का पहला लाइव शो हो रहा आयोजित, जानें कब और कहां होगा प्रोग्राम

Highlightsइंदौर के मास्टर आरंभ जैन का पहला लाइव शो आयोजित होने जा रहा है। वे बहुत ही कम उम्र में 200 से अधिक देशों के ध्वज पहचान कर उन देशों का नाम बहुत ही आसानी से बता देते है। यही नहीं अद्भुत प्रतिभा के धनी आरंभ जैन केजी फर्स्ट के छात्र है।

भोपाल: अद्भुत प्रतिभा के धनी विलक्षण बालक मास्टर आरंभ जैन शनिवार 7 जनवरी को शाम 4 बजे अभिनव कला समाज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 

कौन है आरंभ जैन?

आपको बता दें कि 4 वर्ष 10 माह की नन्ही आयु वाले मास्टर आरंभ जैन 200 से अधिक देशों के ध्वज पहचान कर उन देशों का नाम और ग्लोब पर 130 से अधिक देशों की स्थिति तपाक से बता देता है। 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के लोगो देखकर उनके नाम और कई देशों के राष्ट्रीय पशु पक्षी पहचान कर बताना भी मास्टर आरंभ जैन के बाएं हाथ का कमाल है। 

स्थानीय शेरिंगवुड वर्ल्ड स्कूल में केजी फर्स्ट के छात्र आरंभ को यह हुनर ईश्वर प्रदत्त मिला है। इसका पहला लाइव शो आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश और सेवा सुरभि संस्था 'झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान' के अंतर्गत यह कार्यक्रम "आरंभ है प्रचंड" आयोजित कर रहा है।

Web Title: indore Master Aarambh Jain's first live show being organized know when and where the program will be held

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे