इंडिगो 2 सितंबर से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से शुरू करेगी सभी उड़ान, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
By आकाश चौरसिया | Published: September 1, 2024 04:16 PM2024-09-01T16:16:24+5:302024-09-01T16:38:26+5:30
इंडिगो एयरलाइन अपनी सेवा सुचारु करने से पहली सभी फ्लाइट शुरू होने की जानकारी दी, जो 2 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इससे पहले 28 जून को भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टी-1 पर एक कैनोपी गिर गई थी, जिसमें एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी।
नई दिल्ली: प्राइवेट जेट कंपनी इंडिगो ने आज ऐलान किया कि वो दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से अपनी सेवा शुरू कर देगा। इस बात की घोषणा कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए की और बताया कि उन्हें इसे लेकर बहुत खुशी हो रही है कि उनकी फ्लाइट यात्रियों की सेवा में शुरू हो जाएगी। हालांकि, घरेलू उड़ानों के लेकर उनकी सेवा टी-2 शिफ्ट कर दी गई थी, जिसके चलते यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
हालांकि, एयरलाइन कंपनी ने अपनी सेवा सुचारु होने से पहली सभी फ्लाइट की जानकारी दी, जो 2 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इससे पहले 28 जून को भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टी-1 पर एक कैनोपी गिर गई थी, जिसमें एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी। साथ ही छह अन्य घायल हो गए थे।
इस हादसे के बाद इंडिगो ने अपनी सभी फ्लाइट की उड़ान दिल्ली एयरपोर्ट के टी1 टर्मिनल से सस्पेंड कर दिया था। यहां तक कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटे (DIAL) ने इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की थी।
#6ETravelAdvisory: 📢 Important Announcement! We're happy to announce that our flights will be back at Terminal 1, #Delhi, starting September 2nd, 2024. Do check the latest terminal details on our website https://t.co/I9cC0zsmDR. (1/2)
— IndiGo (@IndiGo6E) September 1, 2024
हालांकि, 14 अगस्त को DIAL ने पुष्टि की कि नया टर्मिनल फिर से चालू हो जाएगा। इसमें कहा गया कि इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइंस अपनी उड़ानें टर्मिनल 1 पर स्थानांतरित करेंगी। DIAL के चरण 3A विस्तार परियोजना के हिस्से के रूप में विकसित, नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन मार्च में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। टर्मिनल को नया रूप देने का काम 2019 से चल रहा है।