इंडिगो के उड़ते विमान का इंजन हो गया था बंद , सरकार करेगी घटना की समीक्षा

By भाषा | Published: January 5, 2019 05:35 PM2019-01-05T17:35:37+5:302019-01-05T17:35:37+5:30

भारत में दो निजी एयरलाइनें इंडिगो और गो एयर पीएंडडब्ल्यू के इंजन वाले ए320 एयरबस विमानों का परिचालन करती है। एयर इंडिया और विस्तारा के बेड़में भी ये नए एक गली वाले विमान हैं पर इनके विमानों में सीएफएम इंजन लगे हैं। 

IndiGo: Flight 6E 923 (Neo) operating on Chennai-Kolkata route on 3 Jan returned to Chennai after take off due to technical caution noted by crew | इंडिगो के उड़ते विमान का इंजन हो गया था बंद , सरकार करेगी घटना की समीक्षा

इंडिगो के उड़ते विमान का इंजन हो गया था बंद , सरकार करेगी घटना की समीक्षा

इंडिगो के एयरबस ए320 नियो विमान के एक इंजन के उड़ान के दौरान ‘तेज धमाके’ के साथ फेल हो जाने के एक ताजा मामले को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है।

प्रैट एंड व्हिट्नी इंजन वाले विमान में यह हादसा तीन जनवरी को चेन्नई से कोलकाता की उड़ान के दौरान हुआ था। सूत्रों ने बताया कि विमान को आधे रास्ते से ही वापस चेन्नई लौटाया गया और तब से वह विमान परिचालन से बाहर रखा गया है।


सूत्रों के मुताबिक हवा में ही विमान के इंजन में ‘तेज धमाका’ हुआ और उसने काम करना बंद कर दिया। वहीं इंडिगो के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि उसके चालक दल के सदस्यों ने ‘तकनीकी सतर्कता’ बरतते हुए उड़ान को वापस चेन्नई ले जाने का फैसला किया। 

नागर विमानन सचिव आर एन चौबे ने ‘पीटीआई-भाषा’ के एक सवाल के जवाब में कहा, “मंत्रालय ने (घटना को) गंभीरता से लिया है और हम मंगलवार को इसकी समीक्षा करेंगे।”उनसे पूछा गया था कि क्या मंत्रालय विमान के विनिर्माता एयरबस और अमेरिका की इंजन कंपनी प्रैट एंट व्हिट्नी को सभी तरह की समस्याएं ठीक होने तक विमानों की डिलिवरी रोकने को कहेगा।

एक सूत्र ने बताया कि इंडिगो की तीन जनवरी की चेन्नई-कोलकाता की उड़ान में विमान लगा पीएंडडब्ल्यू के एक इंजन ने धमाके की आवाज के साथ काम करना बंद कर दिया था। उसमें चिनगारी और धुंआ भी निकला था तथा पूरा विमान कांपने लगा था।

भारत में दो निजी एयरलाइनें इंडिगो और गो एयर पीएंडडब्ल्यू के इंजन वाले ए320 एयरबस विमानों का परिचालन करती है। एयर इंडिया और विस्तारा के बेड़में भी ये नए एक गली वाले विमान हैं पर इनके विमानों में सीएफएम इंजन लगे हैं। 
 

Web Title: IndiGo: Flight 6E 923 (Neo) operating on Chennai-Kolkata route on 3 Jan returned to Chennai after take off due to technical caution noted by crew

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indigoइंडिगो