ठळक मुद्देदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है।रविवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 54,735 नए मामले सामने आए हैं
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक रविवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 54,735 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 17,50,723 हुआ हैं। वहीं, मृतक संख्या 37,364 हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है। सुबह आठ बजे तक के डेटा के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 17,50,723 मामले सामने आए हैं।