भारत ने एक दिन में सबसे अधिक कोरोना जांच करने का बनाया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में साढ़े 10 लाख लोगों की हुई टेस्टिंग

By रामदीप मिश्रा | Published: August 30, 2020 03:36 PM2020-08-30T15:36:05+5:302020-08-30T15:36:05+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इसके साथ ही जांच 4.14 करोड़ ( 4,14,61,636) से पार हो गई है। कोविड-19 के उभरते वैश्विक परिप्रेक्ष्य को देखते हुए केंद्र ने राज्यों के साथ 'टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट' की देखभाल कार्यनीति की समग्र अवधारणा बनाई और उसे कार्यान्वित किया। 

India's Covid-19 testing hits record high of 10.5 lakh samples a day | भारत ने एक दिन में सबसे अधिक कोरोना जांच करने का बनाया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में साढ़े 10 लाख लोगों की हुई टेस्टिंग

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsभारत ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ एक दिन में सबसे अधिक जांच करने का एक और रिकॉर्ड बना दिया।पहली बार एक ही दिन में सबसे अधिक 10.5 लाख से अधिक की रिकॉर्ड संख्या में कोविड जांच की गई है।

भारत ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ एक दिन में सबसे अधिक जांच करने का एक और रिकॉर्ड बना दिया। पहली बार एक ही दिन में सबसे अधिक 10.5 लाख से अधिक की रिकॉर्ड संख्या में कोविड जांच की गई है। पिछले 24 घंटों में 10,55,027 जांचों के साथ, भारत ने रोजाना 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच करने की राष्ट्रीय नैदानिक क्षमता को और सुदृढ़ बनाया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इसके साथ ही जांच 4.14 करोड़ ( 4,14,61,636) से पार हो गई है। कोविड-19 के उभरते वैश्विक परिप्रेक्ष्य को देखते हुए केंद्र ने राज्यों के साथ 'टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट' की देखभाल कार्यनीति की समग्र अवधारणा बनाई और उसे कार्यान्वित किया। 

मंत्रालय ने बताया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सार्वजनिक स्वास्थ्य मानदंड पर संदिग्ध कोविड-19 मामलों के लिए व्यापक निगरानी सुझाव दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सलाह दी है कि देशों को एक मिलियन आबादी पर 140 जांचें  करने की आवश्यकता है। इस समय देश में नेशनल लैब नेटवर्क का विस्तार तेजी से हुआ है। सरकारी क्षेत्र में 1003 लैब तथा निजी क्षेत्र में 580 लैब हैं और कुल मिला कर 1583 लैब लोगों को व्यापक जांच सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

आपको बता दें, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 78,761 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई। सप्ताहभर पहले ही संक्रमितों की संख्या 30 लाख से अधिक हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। मंत्रालय ने बताया कि रविवार तक कोविड-19 के 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

सुबह आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35,42,733 हो गई और कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 63,498 पर पहुंच गई। आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 948 मरीजों की मौत हो गई। 

Web Title: India's Covid-19 testing hits record high of 10.5 lakh samples a day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे