Corona Update: गुड न्यूज! कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 9 लाख से हुई कम, 24 घंटे में आए इतने मामले

By विनीत कुमार | Published: October 9, 2020 09:59 AM2020-10-09T09:59:05+5:302020-10-09T10:05:02+5:30

Corona Update India: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69 लाख के पार हो गई है लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या अब 9 लाख से कम हो गई है। पिछले 24 घंटे में 70 हजार नए मामले सामने आए हैं।

India's covid 19 tally crosses 69 lakh with spike of 70,496 new cases active cases below 9 lakh | Corona Update: गुड न्यूज! कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 9 लाख से हुई कम, 24 घंटे में आए इतने मामले

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 69 लाख के पार

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 69 लाख के पार, 24 घंटे में 70,496 नए मामलेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 9 लाख से कम, 59 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं ठीक

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 69 लाख के पार हो गया है। देश में पिछले 24 घंटे में 70 हजार से अधिक नए मामले आए और 964 लोगों की जान कोरोना से चली गई। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 1,06,490 हो गई है। राहत की बात ये है कि देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 9 लाख से कम हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 70,496 नए मामले सामने आए हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या भारत में 69,06,152 हो चुकी है। इसमें एक्टिव केस 8,93,592 हैं जबकि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 59,06,070 हो गई है।

देश में करीब एक महीने बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से कम हो गई है, जो कुल मामलों का 12.94 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ये लगातार तीसरा हफ्ता है जब ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए आ रहे संक्रमण के केस से अधिर है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ट्रेंड्स बता रहे हैं कि अब कोरोना की केसों में गिरावट आ रही है।


इस बीच बता दें कि दिल्ली में कोविड-19 के 2,726 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है। अब तक दिल्ली में 5,653 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

देश की राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,00,833 हो गई है। इनमें 2,72,948 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में इस समय 22,232 संक्रमितों का उपचार चल रहा है जिनमें 12,890 लोग घरों पर आइसोलेशन में हैं। 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अब तक 8,46,34,680 सैंपल की टेस्टिंग हुई है। ये आंकड़े 8 अक्टूबर तक के हैं। इसमें कल यानी 8 तारीख को ही 11,68,705 सैंपल की जांच की गई।भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे।

Web Title: India's covid 19 tally crosses 69 lakh with spike of 70,496 new cases active cases below 9 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे