यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भारतीय रेलवे ने बदले गंतव्य स्टेशन, यात्रियों को हो सकती परेशानी 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 22, 2018 08:14 AM2018-05-22T08:14:41+5:302018-05-22T08:14:41+5:30

रेलवे की इस नई व्यवस्था के अनुसार, नई दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन अब 23 मई से सुबह साढ़े छह बजे आनंद विहार स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन ओडिशा से झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश होकर गुजरते हुए दिल्ली आती है।

Indian Railways shifts terminals of many trains | यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भारतीय रेलवे ने बदले गंतव्य स्टेशन, यात्रियों को हो सकती परेशानी 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भारतीय रेलवे ने बदले गंतव्य स्टेशन, यात्रियों को हो सकती परेशानी 

नई दिल्ली, 22 मईः अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के गंतव्य स्टेशनों में बदलाव किया है। यह बदलाव 21 मई से लागू कर दिया गया है। अब यह जरूरी हो गया है कि यात्रा करने से पहले यात्री को यह देखना होगा कि उसकी ट्रेन किस स्टेशन से खोली जाएगी और कहां तक जाएगी? 

रेलवे की इस नई व्यवस्था के अनुसार, नई दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन अब 23 मई से सुबह साढ़े छह बजे आनंद विहार स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन ओडिशा से झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश होकर गुजरते हुए दिल्ली आती है।

इसके बाद रांची-दिल्ली झारखंड सप्तक्रांति, 21 मई से आनंद विहार स्टेशन पर पहुंचने लगी है। इस ट्रेन का आनंद विहार पहुंचने का समय रात 8.50 बजे है। नई दिल्ली-रांची झारखंड सप्तक्रांति 23 मई से सुबह 7.05 बजे खुलेगी। 

इन सब के अलावा रेलवे ने जबलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट का गंतव्य स्टेशन हजरत निजामुद्दीन, अजमेर-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी का गंतव्य स्टेशन सराय रोहिल्ला, चेन्नई-दिल्ली ग्रांड ट्रैंक एक्सप्रेस का गंतव्य स्टेशन नई दिल्ली, सराय रोहिल्ला-मसूरी एक्सप्रेस का गंतव्य स्टेशन दिल्ली, इंदौर-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस का गंतव्य स्टेशन नई दिल्ली, पुरी-नयी दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस का गंतव्य स्टेशन आनंद विहार कर दिया है।

18 ट्रेनों के अचानक स्टेशन बदलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें जिस स्टेशन से रवाना होना था वहां ट्रेन नहीं पकड़ पा रहे हैं। इस वजह से दौड़कर अन्य स्टेशन से ट्रेन पकड़नी पड़ रही है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब

Web Title: Indian Railways shifts terminals of many trains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे