Indian Railways: आज से दौडे़ंगी 392 विशेष ट्रेनें, यहां जानें रूट-किराए से लेकर सबकुछ

By स्वाति सिंह | Published: October 20, 2020 09:53 AM2020-10-20T09:53:32+5:302020-10-20T09:53:32+5:30

रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रेलवे को त्योहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ का अंदेशा है, जिसे देखते हुए यह फैसला किया गया है।

Indian Railways: 392 special trains will run from today, know everything from route to fare | Indian Railways: आज से दौडे़ंगी 392 विशेष ट्रेनें, यहां जानें रूट-किराए से लेकर सबकुछ

रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रेलवे को त्योहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ का अंदेशा है

Highlightsमंगलवार (20 अक्टूबर) से पटरी पर फिर से ट्रेन दौड़ती नजर आएंगी। इंडियन रेलवे आज से 392 नई स्पेशल ट्रेन चला रहा है।

नई दिल्ली: मंगलवार (20 अक्टूबर) से पटरी पर फिर से ट्रेन दौड़ती नजर आएंगी। दुर्गापूजा, दिवाली और छठपूजा जैसे देखते हुए हुए इंडियन रेलवे (Indian Railways) आज से 392 नई स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इंडियन रेलवे की 392 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन (Festive Special Trains) कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ और दिल्‍ली से चलेंगी। दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, छठ पूजा पर यात्रियों की जबरदत मांग को देखते हुए रेलवे इन्हें चला रहा है।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके यादव ने बताया कि भारतीय रेल त्योहारी सीजन में 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 196 जोड़ी यानी 392 विशेष ट्रेनें चला रही है। बीते हफ्ते रेलवे ने ऐलान किया कि आगामी त्यौहारी मौसम को देखते हुए वह 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 पर्व विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा।

रेलवे को त्योहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ का अंदेशा

रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि रेलवे को त्योहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ का अंदेशा है, जिसे देखते हुए यह फैसला किया गया है। बयान में बताया गया है कि दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान छुट्टियों की वजह से मुसाफिरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य स्थलों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

अब तक रेलवे ने 300 से अधिक मेल/एक्सप्रेस रेल गाड़ियों को सेवा में लगाया है जो समूचे देश में अब नियमित तौर पर चल रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये पर्व विशेष ट्रेनें 30 नवंबर तक ही चलेंगी। मंगलवार को जारी आदेश में रेलवे बोर्ड ने कहा कि ये पर्व विशेष ट्रेनें 55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेंगी और विशेष रेल गाड़ियों का किराया इनपर लागू होगा। रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अपनी नियमित सेवा को स्थगित कर दिया है और मांग तथा जरूरत के हिसाब से रेल गाड़ियों का संचालन कर रहा है।

रेल गाड़ियों पर विशेष ट्रेनों वाला किराया लागू होगा

रेलवे ने यह भी कहा कि इन रेल गाड़ियों पर विशेष ट्रेनों वाला किराया लागू होगा, यानी इनका किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 10-30 प्रतिशत तक अधिक होगा, जो यात्रा की श्रेणी पर निर्भर करेगा। एक बयान में बताया कि रेलवे को त्योहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ बढ़ने का अंदेशा है, जिसे देखते हुए यह फैसला किया गया है।

बयान में बताया गया है कि दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान छुट्टियों की वजह से मुसाफिरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोलकाता, पटना, वाराणसी, लखनऊ समेत अन्य जगहों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। अब तक रेलवे ने 666 मेल/एक्सप्रेस रेल गाड़ियों को सेवा में लगाया है, जो समूचे देश में अब नियमित तौर पर चल रही हैं।

Web Title: Indian Railways: 392 special trains will run from today, know everything from route to fare

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे