Indian Rail: लापरवाही की पोल?, वजीरगंज स्टेशन-कोल्हना हाल्ट के बीच रेल इंजन ट्रैक से नीचे उतरकर खेत की ओर...
By एस पी सिन्हा | Published: September 14, 2024 04:05 PM2024-09-14T16:05:04+5:302024-09-14T16:06:05+5:30
Indian Rail: दानापुर रेल मंडल प्रबंधक से इस संबंध में बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
Indian Rail: बिहार में रेलवे की ओर से पटरी की देखभाल में लापरवाही की पोल उस समय खुल गई, जब किऊल रेल लाइन पर शुक्रवार की शाम वजीरगंज स्टेशन एवं कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के नजदीक एक रेल इंजन ट्रैक से नीचे उतरकर खेत में चली गई। इस इंजन को गया की ओर ले जाया जा रहा था, तभी यह अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि कोई बोगी इंजन के साथ नहीं थी। वहीं, इस घटना के बाद रेल राहत दल ने इंजन को ट्रैक पर वापस लाने का प्रयास किया। घटना में किसी प्रकार के क्षति की सूचना नहीं है। अधिकारी बयान देने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था जो अचानक अनियंत्रित हो गया। इंजन के साथ कोई बोगी नहीं थी। इंजन को ट्रैक से नीचे उतरते ही बगल वाली सड़क से गुजर रही यात्रियों की भीड़ जमा हो गई और सभी इस बात को समझने की कोशिश में लग गए कि उसे खेत में चले जाने के पीछे की वजह क्या है?
उधर, घटना के कुछ ही देर बाद रेल राहत दल की टीम आकर इंजन को ट्रैक पर वापस लाने में लग गए जो खबर लिखने तक प्रयासरत थे। दानापुर रेल मंडल प्रबंधक से इस संबंध में बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। जानकारों की मानें तो रेल पटरी के देखभाल ठीक से नही होने के कारण इंजन बेपटरी हो गया और खेत में चला गया।