गोवा: भारतीय नौसेना का मिग-29K विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित, जांच के दिए आदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 23, 2020 01:20 PM2020-02-23T13:20:53+5:302020-02-23T13:37:08+5:30

विमान अपनी रूटीन ट्रेनिंग उड़ान के दौरान 10:30 बजे के आसपास गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

Indian Navy MiG-29K aircraft crashed on a routine training in Goa | गोवा: भारतीय नौसेना का मिग-29K विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित, जांच के दिए आदेश

डेमो पिक

भारतीय नौसेना का आज (23 फरवरी) को मिग-29K विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि विमान अपनी रूटीन ट्रेनिंग उड़ान के दौरान 10:30 बजे के आसपास गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। खबरों के मुताबिक विमान के पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि पायलट विमान से सुरक्षित निकल आया। साथ ही कहा कि हादसे में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। यह सुबह करीब साढ़े दस बजे गोवा तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा, “विमान का पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया और उसकी हालत ठीक है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।” इस विमान ने गोवा के वास्को स्थित आईएनएस हंसा अड्डे से उड़ान भरी थी।

Web Title: Indian Navy MiG-29K aircraft crashed on a routine training in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे