भारतीय तटरक्षक ने सुनामी का पता लगाने वाला उपकरण थाई पोत को सौंपा

By भाषा | Published: November 24, 2020 12:20 PM2020-11-24T12:20:07+5:302020-11-24T12:20:07+5:30

Indian Coast Guard handed over tsunami detection device to Thai vessel | भारतीय तटरक्षक ने सुनामी का पता लगाने वाला उपकरण थाई पोत को सौंपा

भारतीय तटरक्षक ने सुनामी का पता लगाने वाला उपकरण थाई पोत को सौंपा

पोर्ट ब्लेयर, 24 नवंबर भारतीय तटरक्षक ने डिगलीपुर के पास एक थाई पोत को सुनामी का पता लगाने वाला एक उपकरण सुरक्षित सौंप दिया।

यह उपकरण कुछ महीने पहले बहकर चला आया था।

थाईलैंड के राष्ट्रीय आपदा चेतावनी केंद्र द्वारा बंगाल की खाड़ी में लगाया गया उपकरण खराब मौसम के कारण प्रणाली से टूट गया था और बहकर उत्तरी अंडमान सागर में आ गया था।

भारतीय तटरक्षक के एक प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।

थाई अधिकारियों के अनुरोध पर भारतीय तटरक्षक पोत राजवीर ने इसका पता लगाया और जुलाई में वेस्ट आइलैंड के पास उपकरण को बरामद किया।

उपकरण डिगलीपुर लाया गया था और तटरक्षक कार्यालय में रखा गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि उपकरण सोमवार को थाई पोत को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Coast Guard handed over tsunami detection device to Thai vessel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे