जम्मू-कश्मीर: पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना ने बोला हमला, जानें अब तक की 10 बड़ी बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 20, 2019 11:43 AM2019-10-20T11:43:21+5:302019-10-20T11:43:21+5:30

पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में रविवार को गोलियां चलाईं जिसमें एक नागरिक मारा गया और दो सैनिक शहीद हो गए।

Indian Army has launched attacks on terrorist camps situated inside Pakistan occupied Kashmir PoK | जम्मू-कश्मीर: पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना ने बोला हमला, जानें अब तक की 10 बड़ी बातें

भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी कैंपों पर हमला बोल दिया है.

Highlights पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में तीन नागरिक घायल हुए हैं और दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।आतंकी शिविरों पर भारतीय सेना ने तोपों से गोले दागने शुरू किए हैं।

जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में मौजूद आतंकी शिविरों पर कार्रवाई कर रही है। इन कैंपों के जरिए आतंकियों को LOC के रास्ते भारत में आतंक फैलाने के लिए भेजने की कोशिश की जा रही है। आतंकी शिविरों पर भारतीय सेना ने तोपों से गोले दागने शुरू किए हैं।

जानें अब तक की 10 बड़ी बातें

1. रविवार को पाक की गोलीबारी से एक घर और चावल का भंडार गृह पूरी तरह ध्वस्त हो गया। दो कार, 2 गौशाला और 19 भेड़ों की भी मौत हो गई।

2. पाक के उकसावे के बाद भारतीय सेनाओं ने भी जमकर गोलीबारी की और पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। 

3. पाकिस्तान के बालाकोट में एकबार फिर आतंकी शिविर सक्रिय हो गए हैं और बड़ी तादात में आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

4.   पाकिस्तान के बालाकोट कस्बे में 45-50 आत्मघाती आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के शिविर में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

5.  फरवरी में भारतीय वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद बालाकोट के आतंकी शिविर को करीब 6 महीने तक बंद रखा गया था।

6. इससे पहले 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। इसे भारतीय सेना पर सबसे बड़े हमलों में से एक माना गया।

7.18 सितम्बर 2016 को हुए उरी हमले में सीमा पार बैठे आतंकियों का हाथ बताया गया। भारत ने इस हमले का बदला लेने के लिए 29 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया।

8. इसी वर्ष 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआपीएफ वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें  40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान की धरती से संचालित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की रात और 27 फरवरी की अल सुबह के दरमियान बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था। 

9. पिछले हफ्ते ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हिजबुल कमांडर नसीर चदरू को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

10. पिछले महीने ही सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी कहा था कि पाकिस्तान ने हाल ही में बालाकोट में आतंकवादी शिविर को सक्रिय किया है। 

शनिवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने बीती रात लगभग साढ़े सात बजे हीरानगर सेक्टर के मन्यारी-चोरगली क्षेत्र में अकारण गोलीबारी शुरू कर दी जो पूरी रात रुक-रुक कर जारी रही।

उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और यह शनिवार सुबह लगभग सवा चार बजे बंद हुई।

Web Title: Indian Army has launched attacks on terrorist camps situated inside Pakistan occupied Kashmir PoK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे