वायु अंतरिक्ष रणनीति पर चर्चा के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगी भारतीय वायुसेना

By भाषा | Updated: February 2, 2021 23:22 IST2021-02-02T23:22:32+5:302021-02-02T23:22:32+5:30

Indian Air Force to organize international conference to discuss air space strategy | वायु अंतरिक्ष रणनीति पर चर्चा के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगी भारतीय वायुसेना

वायु अंतरिक्ष रणनीति पर चर्चा के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगी भारतीय वायुसेना

बेंगलुरु, दो फरवरी भारतीय वायुसेना की ओर से ‘वायु अंतरिक्ष शक्ति रणनीति तथा तकनीकी विकास’ से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए यहां दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न देशों की वायु सेनाओं के प्रमुख हिस्सा लेंगे। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बेंगलुरु स्थित येलाहंका वायुसेना स्टेशन पर तीन फरवरी को सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

मंत्रालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि इस सम्मेलन में 75 देशों के शामिल होने की उम्मीद है।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए सम्मेलन के आयोजन में डिजिटल माध्यम का प्रमुखता से सहारा लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Air Force to organize international conference to discuss air space strategy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे