भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-29 पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

By भाषा | Published: May 8, 2020 10:52 PM2020-05-08T22:52:06+5:302020-05-08T22:52:06+5:30

वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘ जालंधर के समीप वायुसेना के एक स्टेशन से प्रशिक्षण मिशन पर गया एक मिग 29 विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी और पायलट उसे संभाल नहीं पाया। वह सुरक्षित बाहर निकल गया।’’

Indian Air Force fighter aircraft MiG-29 crashes in Punjab, pilot safe | भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-29 पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपंजाब में जालंधर के समीप नवांशहर के चुहारपुर गांव में शुक्रवार को भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी आने के कारण शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। अधिकरियों ने बताया कि पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया।

पंजाब में जालंधर के समीप नवांशहर के चुहारपुर गांव में शुक्रवार को भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी आने के कारण शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। अधिकरियों ने बताया कि पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया।

वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘ जालंधर के समीप वायुसेना के एक स्टेशन से प्रशिक्षण मिशन पर गया एक मिग 29 विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी और पायलट उसे संभाल नहीं पाया। वह सुरक्षित बाहर निकल गया।’’

नवांशहर के उपायुक्त विनय बुबलानी ने बताया कि भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान यहां खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के मुताबिक करीब साढ़े दस बजे यह दुर्घटना हुई। वायुसेना ने बताया कि एक हेलीकॉप्टर से पायलट को बचाया गया और दुर्घटना की वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौर गर्ग ने कहा, ‘‘ पायलट बिल्कुल ठीक हैं।’’

उन्होंने बताया कि पायलट को होशियारपुर जिले के गुढशंकर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। अधिकारियों के अनुसार मिग-29 विमान ने जालंधर में आदमपुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी। अधकारियों के मुताबिक विमान गिरने के बाद उसमें आग लग गयी, उसे बुझाने के लिए दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं। फिलहाल वायुसेना के पास सोवियतकालीन मिग-29 लड़ाकू जेटों के तीन स्क्वाड्रन हैं। उनमें दो आदमपुर वायुसेना स्टेशन पर हैं।

एक स्क्वाड्रन में 16-18 विमान होते हैं। दो साल पहले इस बेड़े का उन्नयन किया गया जिसके बाद उनकी ताकत एवं प्रचंडता बढ़ी थी।

कारगिल की लड़ाई में मिग-29 ने दुश्मन के अड्डों को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभायी थी। हाल के वर्षों में हादसों में वायुसेना को मिग-29 गंवाने पड़े। फरवरी में गोवा के समीप नौसेना का मिग-29 लड़ाकू जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। शुक्रवार का यह हादसा ऐसे वक्त हुआ है जब करीब तीन सप्ताह पहले ही वायुसेना के नये एएच-64 ई अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर ने पंजाब के होशियारपुर जिले में आपात लैंडिंग की थी। 

Web Title: Indian Air Force fighter aircraft MiG-29 crashes in Punjab, pilot safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे