भारत कोविड-19 टीकों के निर्यात को नहीं देगा विस्तार, घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान केंद्रित

By भाषा | Updated: March 25, 2021 00:35 IST2021-03-25T00:35:20+5:302021-03-25T00:35:20+5:30

India will not expand export of Kovid-19 vaccines, focus on meeting domestic demand | भारत कोविड-19 टीकों के निर्यात को नहीं देगा विस्तार, घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान केंद्रित

भारत कोविड-19 टीकों के निर्यात को नहीं देगा विस्तार, घरेलू मांग पूरी करने पर ध्यान केंद्रित

नयी दिल्ली, 24 मार्च भारत आगामी कुछ महीनों तक कोविड-19 टीकों के निर्यात को संभवत: विस्तार नहीं देगा, क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर उसका ध्यान घरेलू मांग को पूरा करने पर केंद्रित हो गया है।

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारत विभिन्न देशों से की जा चुकी मौजूदा प्रतिबद्धताएं पूरी करेगा, लेकिन घरेलू मांग पूरा करने के लिए आगामी कुछ महीनों के लिए निर्यात नहीं बढ़ाएगा।

उन्होंने बताया कि दो-तीन महीनों बाद हालात की समीक्षा की जाएगी। भारत ने विदेशों में टीके की आपूर्ति करना 20 जनवरी से शुरू किया था। भारत अब तक करीब 80 देशों में टीके की छह करोड़ चार लाख खुराक भिजवा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India will not expand export of Kovid-19 vaccines, focus on meeting domestic demand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे