लाइव न्यूज़ :

ऊर्जा अनुबंधों का पालन करेगा भारत, निवेशकों को चिंता करने की जरूरत नहीं: सीतारमण

By भाषा | Updated: October 14, 2019 16:46 IST

सीतारमण ने कहा कि कंपनी कानून में संशोधन किए जा रहे हैं ताकि यह सजा (दंड) जैसा नहीं लगे। इसके अलावा बड़े और गंभीर सुधार भी जारी रहेंगे। कच्चे तेल , उसकी आपूर्ति और अन्य मुद्दों जैसी चुनौतियों पर वित्त मंत्री ने कहा कि भारत को कच्चे तेल की कीमतों को लेकर लगने वाली अटकलों को देखते हुए अपने विभिन्न प्रकार के ईंधन के दायरे को बढ़ाने की जरूरत है।

Open in App
ठळक मुद्देसीतारमण ने कहा कि भारत विभिन्न ऊर्जा समझौतों के तहत की गई अपनी अनुबंधात्मक प्रतिबद्धताओं का पूरी तरह पालन करेगा।वित्त मंत्री ने कहा कि निवेश के लिए माहौल को अनुकूल बनाया जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि भारत विभिन्न ऊर्जा समझौतों के तहत की गई अपनी अनुबंधात्मक प्रतिबद्धताओं का पूरी तरह पालन करेगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर निवेशकों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इंडिया एनर्जी फोरम के सेरावीक सम्मेलन में सीतारमण ने कहा , " मैं अनुबंध प्रतिबद्धताओं का पालन करने की दिशा में उचित चिंताओं को व्यापक रूप से रेखांकित करना चाहती हूं ... एक देश के रूप में हम इसे समझते हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अनुबंध में किये गये वादों का पालन किया जाए। इसलिए उन निवेशकों या लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए जिन्होंने ऊर्जा एवं ऊर्जा सुरक्षा के लिए भारत में क्षमता निर्माण में पहले से निवेश किया है। "

उन्होंने कहा , " हम उन अनिश्चितताओं के बारे में बात कर रहे हैं , जो बनी रहेंगी। लेकिन मैं बिना किसी का पक्ष लिए कह सकती हूं कि जो वादे किये गये हैं उनका पालन किया जाएगा। इसलिए निवेशकों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। "

हाल ही में , आंध्र प्रदेश ने सरकारी एजेंसियों भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) और एनटीपीसी से बिजली खरीद समझौतों के तहत उनके द्वारा नीलाम की गई नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की ऊंची दर को कम करने के लिए कहा था। इसके कारण विशेषकर नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों से 2022 तक 1,75,000 मेगावाट बिजली उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है। इसलिए अगले तीन साल में इस लक्ष्य को पाने के लिए देश को भारी निवेश की जरूरत है।

सीतारमण ने कहा , " सरकार निवेश के माहौल को अनुकूल बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। " उन्होंने कहा कि सरकार न केवल नियामकीय ढांचे को आसान बनाने के लिए काम करेगी बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगी कि आंध्र प्रदेश मामले जैसी घटनाएं दोबारा न हो।

वित्त मंत्री ने कहा कि निवेश के लिए माहौल को अनुकूल बनाया जाएगा और हमने बिना किसी ' किंतु - परंतु ' के कर को कम किया है। सीतारमण ने कहा कि कंपनी कानून में संशोधन किए जा रहे हैं ताकि यह सजा (दंड) जैसा नहीं लगे। इसके अलावा बड़े और गंभीर सुधार भी जारी रहेंगे। कच्चे तेल , उसकी आपूर्ति और अन्य मुद्दों जैसी चुनौतियों पर वित्त मंत्री ने कहा कि भारत को कच्चे तेल की कीमतों को लेकर लगने वाली अटकलों को देखते हुए अपने विभिन्न प्रकार के ईंधन के दायरे को बढ़ाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि सरकार ऊर्जा सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। हालांकि , देश के कई तापीय बिजली संयंत्र कोयले पर चलते हैं। मंत्रालय कोयला आधारित ऊर्जा से नवीकरणीय स्त्रोतों की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले , पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उम्मीद जताई थी कि प्राकृतिक गैस और विमान ईंधन (एटीएफ) को शुरू में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाया जाएगा। वर्तमान में पेट्रोल , डीजल , विमान ईंधन और प्राकृतिक गैस जैसे पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी से बाहर रखा गया है और राज्य इन उत्पादों पर बिक्री कर लगाते हैं। 

टॅग्स :निर्मला सीतारमण
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारनवंबर में जीएसटी संग्रह 1.70 लाख करोड़ रुपये?, फरवरी 2024 के बाद सबसे कम

कारोबारघरेलू खपत के दम पर मजबूत बनी हुई है अर्थव्यवस्था

कारोबारकौन थे पीयूष पांडे, 70 साल में दुनिया को कहा अलविदा, "मिले सुर मेरा तुम्हारा"...

कारोबारसार्वजनिक क्षेत्र बैंकः एमडी, ईडी पद परआवेदन दे सकेंगे निजी क्षेत्र के उम्मीदवार?, 21 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य, आखिर क्यों विरोध में उतरे कर्मचारी संगठन?

कारोबारक्या है गिफ्ट आईएफएससी?, दिवाली से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की शुरुआत, जानें सुविधा और खासियत

भारत अधिक खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए