पूर्वी एशियाई देशों के साथ मिलकर कोविड-19 दवाओं का उत्पादन करना चाहता है भारत : पटेल

By भाषा | Published: September 15, 2021 10:34 PM2021-09-15T22:34:45+5:302021-09-15T22:34:45+5:30

India wants to produce Kovid-19 drugs with East Asian countries: Patel | पूर्वी एशियाई देशों के साथ मिलकर कोविड-19 दवाओं का उत्पादन करना चाहता है भारत : पटेल

पूर्वी एशियाई देशों के साथ मिलकर कोविड-19 दवाओं का उत्पादन करना चाहता है भारत : पटेल

नयी दिल्ली, 15 सितंबर भारत कोविड-19 के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और मेडिकल टेक्नोलॉजी के उत्पादन के लिए पूर्वी एशियाई देशों के साथ मिलकर काम करना चाहता है। यह बात बुधवार को वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कही।

वह नौवें ईएएस-ईएमएम (पूर्व एशिया वित्तमंत्री शिखर बैठक ईस्ट) को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रही थीं।

मंत्री ने कहा कि वैश्विक दुनिया में कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं है जब तक कि हर व्यक्ति सुरक्षित नहीं हो जाता है।

उन्होंने कहा कि भारत मानता है कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सामूहिक जिम्मेदारी है।

पटेल ने कहा, ‘‘भारत कोविड-19 मरीजों की उपचार के लिए दवाओं और मेडिकल टेक्नोलॉजी के उत्पादन के साथ ही टीका उत्पादन के क्षेत्र में पूर्वी एशियाई देशों के साथ गठबंधन करना चाहता है। दुनिया के 70 प्रतिशत टीकों का उत्पादन भारत में होता है और गुणवत्तापरक एवं सस्ती दवाओं और टीकों के उत्पादन में हमें वैश्विक स्तर पर पहचाना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India wants to produce Kovid-19 drugs with East Asian countries: Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे