भारत-अमेरिका संबंध लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता जैसे साझा मूल्यों पर टिके : विदेश मंत्रा

By भाषा | Published: November 20, 2020 01:31 AM2020-11-20T01:31:24+5:302020-11-20T01:31:24+5:30

India-US relations stick to common values like commitment on democratic principles: foreign minister | भारत-अमेरिका संबंध लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता जैसे साझा मूल्यों पर टिके : विदेश मंत्रा

भारत-अमेरिका संबंध लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता जैसे साझा मूल्यों पर टिके : विदेश मंत्रा

नयी दिल्ली, 19 नवंबर विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत-अमेरिका संबंध लोकतांत्रिक सिद्धांतों को लेकर प्रतिबद्धता समेत साझा मूल्यों और आपसी हितों की नींव पर स्थापित हैं।

विदेश मंत्रालय का यह बयान अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद आया है। बाइडन ने बातचीत के बाद कहा था कि वह ''देश और विदेश में लोकतंत्र को मजबूत करने'' समेत साझा वैश्विक चुनौतियों पर मोदी के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।

लोकतंत्र के मजबूत करने के बाइडन के बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ''प्रधानमंत्री और निर्वाचित राष्ट्रपति के बीच 17 नवंबर को फोन पर हुई बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने में रुचि की बात दोहराई।''

प्रवक्ता ने कहा, ''दो परिपक्व और मजबूत लोकतांत्रिक देश होने के नाते, हमारे संबंध लोकतांत्रिक सिद्धांतों को लेकर प्रतिबद्धता समेत साझा मूल्यों और आपसी हितों की नींव पर स्थापित हैं।''

इस बीच विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को कहा कि लचीली अर्थव्यवस्था के निर्माण के प्रयासों में अमेरिका भारत का प्राकृतिक साझेदार है।

अमेरिका भारत सामरिक साझेदारी फोरम के साथ डिजिटल माध्यम से संवाद के दौरान विदेश सचिव ने कहा, ''हमारा मानना है कि लचीली अर्थव्यवस्था के निर्माण की हमारी कोशिशों में अमेरिका भारत का प्राकृतिक साझेदार है। ''

उन्होंने कहा, ''हमारे द्विपक्षीय संबंधों की उल्लेखनीय विशेषताओं में से एक अमेरिका में भारत के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए एक साथ काम करने के लिए मजबूत द्विपक्षीय समर्थन है। हम इसे और मजबूत तथा समेकित करने के लिए नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India-US relations stick to common values like commitment on democratic principles: foreign minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे