करतारपुर कॉरिडोर: भारत का आरोप, पाकिस्तान ने उसकी चिंता पर कोई जवाब नहीं दिया

By भाषा | Published: April 5, 2019 04:25 AM2019-04-05T04:25:31+5:302019-04-05T04:25:31+5:30

भारत ने पाकिस्तान से करतारपुर परियोजना को लेकर कई मुद्दों पर सफाई भी मांगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘हमने कई मुद्दों पर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण मांगे हैं।’’

India says, Pakistan has not addressed concerns raised by it over Kartarpur corridor | करतारपुर कॉरिडोर: भारत का आरोप, पाकिस्तान ने उसकी चिंता पर कोई जवाब नहीं दिया

करतारपुर कॉरिडोर: भारत का आरोप, पाकिस्तान ने उसकी चिंता पर कोई जवाब नहीं दिया

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि करतारपुर कॉरिडोर से जुड़ी एक समिति में इस्लामाबाद द्वारा विवादास्पद तत्वों को नियुक्त किये जाने की खबरों पर भारत की चिंता पर पाकिस्तान ने अभी जवाब नहीं दिया है।

सूत्रों ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत ने यहां पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब किया और करतारपुर कॉरिडोर परियोजना पर समिति में पाकिस्तान द्वारा एक खालिस्तानी अलगाववादी की मौजूदगी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। भारत ने पाकिस्तान से करतारपुर परियोजना को लेकर कई मुद्दों पर सफाई भी मांगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘हमने कई मुद्दों पर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण मांगे हैं।’’

रत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब किया और करतारपुर गलियारा परियोजना के लिए पाकिस्तान द्वारा गठित समिति में कई बड़े खालिस्तानी अलगाववादियों की मौजूदगी पर चिंता व्यक्त की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भारत पाकिस्तान के प्रत्युत्तर की प्रतीक्षा करेगा और करतारपुर गलियारे पर पाकिस्तान के हिस्से वाले वाघा में दो अप्रैल को प्रस्तावित बैठक की दिशा में आगे नहीं बढ़ेगा।

पाकिस्तान मंत्रिमंडल ने करतारपुर गलियारे को खोलने के बाद सिख श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दस सदस्यीय पाकिस्तान सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) का गठन किया है। सूत्रों ने बताया कि भारत ने पाकिस्तानी के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह से यह भी कहा कि वह करतारपुर साहिब गलियारे पर तौर तरीकों के बारे में चर्चा के लिए अटारी में हुई पिछली बैठक में नयी दिल्ली द्वारा पेश किए गए अहम प्रस्तावों पर अपने देश का रुख स्पष्ट करें।

बयान में कहा गया है कि गलियारे के लिए ढांचागत विकास को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए भारत ने मध्य-अप्रैल में तकनीकी विशेषज्ञों की एक और बैठक करने का प्रस्ताव रखा है ताकि ‘‘जीरो प्वाइंट’’ पर शेष मामलों को सुलझाया जा सके। इसमें कहा गया है कि भारत सरकार गलियारे के माध्यम से सुरक्षित एवं आसान तरीके से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने की भारतीय तीर्थयात्रियों की पुरानी मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि यदि तीर्थयात्री इच्छुक हों, तो वह उन्हें पैदल यात्रा करने की अनुमति दे। उसने यह भी अनुरोध किया कि वैशाखी और गुरुपर्व जैसे उत्सवों पर अन्य 10,000 तीर्थयात्रियों को जाने की अनुमति दी जाए। भारत और पाकिस्तान पिछले साल नवंबर में करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ने के लिए गलियारा बनाने को सहमत हुए थे। सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव ने करतारपुर में अंतिम समय बिताया था। करतारपुर साहिब पाकिस्तान में पंजाब के नरोवाल जिले में है। रावी नदी के दूसरी ओर स्थित करतारपुर साहिब की डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से दूरी करीब चार किलोमीटर है।

Web Title: India says, Pakistan has not addressed concerns raised by it over Kartarpur corridor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे