कोरोना: 24 घंटे में 42766 नए मामले, संक्रमण से 308 मरीजों की मौत, केरल का बुरा हाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 5, 2021 10:18 AM2021-09-05T10:18:18+5:302021-09-05T10:23:18+5:30

कोविड संक्रमण से 308 मरीजों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 4,40,533 हुई है भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,048 हुई।

India reports 42,766 new COVID cases, 308 deaths in last 24 hours active caseload stands at 410048 | कोरोना: 24 घंटे में 42766 नए मामले, संक्रमण से 308 मरीजों की मौत, केरल का बुरा हाल

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 42,766 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 3,29,88,673 हुए।

Highlightsकेरल में पिछले एक दिन में महामारी से 142 मरीजों की मौत हो गई।वर्तमान में केरल में 2,50,065 मरीज उपचाराधीन हैं।कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद कुल 39,09,096 लोग ठीक हो चुके हैं।

नई दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 42,766 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 3,29,88,673 हुए।

संक्रमण से 308 मरीजों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 4,40,533 हुई है भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,048 हुई।  पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमण के मामलों में वृद्धि से जूझ रहे केरल में पिछले एक दिन में महामारी से 142 मरीजों की मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल ठीक होने की दर करीब 97.42 फीसदी है। भारत में, COVID महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी। कुल 68.46 करोड़ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.24% हैं।  आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल कोविड-19 के करीब 53 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं। 

Web Title: India reports 42,766 new COVID cases, 308 deaths in last 24 hours active caseload stands at 410048

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे