भारत में कोरोना एक्टिव केस 96 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 11,793 नए कोविड मामले, 27 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: June 28, 2022 09:27 AM2022-06-28T09:27:29+5:302022-06-28T09:40:34+5:30

भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 12 हजार से कम नए केस सामने आए हैं। वहीं 27 लोगों की मौत दर्ज की गई है। सबसे अधिक मौते पिछले 24 घंटे में केरल से दर्ज हुईं। देश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज भी इस समय केरल में हैं।

India reports 11,793 fresh covid 19 cases and 27 deaths in last 24 hrs, Active caseload reaces 96,700 | भारत में कोरोना एक्टिव केस 96 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 11,793 नए कोविड मामले, 27 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के एक्टिव केस 96 हजार के पार (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले अभी केरल में है, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है।देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 47 हो गई है।पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 2280 की वृद्धि हुई है, ये संख्या बढ़कर अब 96700 हो गई है।

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,793 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 27 और लोगों की मौत भी इस महामारी की वजह से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी मंगलवार सुबह दी गई। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 47 हो गई है।

देश में एक्टिव केस भी अब एक लाख के करीब पहुंचने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 2280 की वृद्धि हुई है और ये संख्या अब बढ़कर 96700 हो गई है। यह संख्या कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। वहीं 9486 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार देश में अभी लोगों के कोरोना से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) 98.57% है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

इस बीच टीकाकरण अभियान के तहत 197 करोड़ (1,97,31,43,196) से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज देश भर में लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 19,21,811 डोज लगाए गए। वहीं आईसीएमआर ने बताया कि 4 लाख 73 हजार 717 कोरोना टेस्ट भी पिछले 24 घंटे में किए गए हैं।

कोरोना: इन 5 राज्यों से सबसे अधिक नए केस

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और कर्नाटक से आए हैं। केरल में सोमवार को 3206 नए केस मिले जबकि 13 लोगों की मौत दर्ज की गई। यहां सक्रिय मामले अब बढ़कर 27,919 हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र से 2369 नए केस मिले और 5 मरीजों की मौत हुई।

तमिलनाडु से 1461 नए कोरोना मामले सोमवार को सामने आए। यहां कोई मौत दर्ज नहीं की गई। तमिलनाडु में एक्टिव केस की संख्या अभी 8222 है। महाराष्ट्र में अभी 25570 कोरोना मरीज हैं। इसके अलावा कर्नाटक से 617 और दिल्ली से 628 नए कोरोना केस मिले हैं।

कुछ अन्य राज्यों की बात करें तो यूपी से 449, पश्चिम बंगाल से 551, राजस्थान से 97, गुजरात से 351 नए केस सोमवार को मिले। हरियाणा से भी 470, मध्य प्रदेश से 74, बिहार से 133, तेलंगाना से 477, पंजाब से 129 और गोवा से 130 नए कोरोना केस सामने आए।

Web Title: India reports 11,793 fresh covid 19 cases and 27 deaths in last 24 hrs, Active caseload reaces 96,700

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे