तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान के दिए बयान पर भड़का भारत, कहा- कश्मीर मामले में दखल ना दें, पहले उचित समझ विकसित करें

By भाषा | Published: February 15, 2020 10:47 AM2020-02-15T10:47:53+5:302020-02-15T10:47:53+5:30

तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगान ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान संसद को संबोधित करते हुए कहा था कि कश्मीर के लोगों पर अत्याचार हो रहा है, वह चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा था कि कश्मीर जितना पाकिस्तान के लिए अहम, उतना ही तुर्की के लिए भी है।

India rejects Turkish President Erdogan's comments on Kashmir says Don’t interfere | तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान के दिए बयान पर भड़का भारत, कहा- कश्मीर मामले में दखल ना दें, पहले उचित समझ विकसित करें

Pakistan's PM Imran Khan and Turkish President Tayyip Erdogan (File Photo)

 भारत ने कश्मीर पर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन की टिप्पणियों की शनिवार को आलोचना करते हुए उनसे कहा कि वह भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप ना करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर तुर्की के राष्ट्रपति द्वारा दिए गए सभी संदर्भों को भारत खारिज करता है।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है जो उससे कभी अलग नहीं हो सकता। एर्दोआन ने शुक्रवार को पाकिस्तानी संसद में अपने संबोधन में ‘‘कश्मीरियों के संघर्ष की तुलना प्रथम विश्व युद्ध के दौरान विदेशी शासन के खिलाफ तुर्कों की लड़ाई से की।’’

जम्मू-कश्मीर पर एर्दोआन की टिप्पणी के संदर्भ में कुमार ने कहा, ‘‘भारत जम्मू-कश्मीर के संबंध में दिए गए सभी संदर्भों को खारिज करता है। वह भारत का अभिन्न अंग है जो उससे कभी अलग नहीं हो सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम तुर्क नेतृत्व से अनुरोध करते हैं कि वह भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप ना करे और भारत तथा क्षेत्र के लिए पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के गंभीर खतरे सहित अन्य तथ्यों की उचित समझ विकसित करे।’’

Web Title: India rejects Turkish President Erdogan's comments on Kashmir says Don’t interfere

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे