कोविड महामारीः 24 घंटे में नए केस 39097, मृतकों की संख्या 546, जानिए सक्रिय मामलों की संख्या

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 24, 2021 10:13 AM2021-07-24T10:13:00+5:302021-07-24T10:33:52+5:30

देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

India logs 39097 new COVID cases 546 deaths in past 24 hours recovery rate at 97.35 pc | कोविड महामारीः 24 घंटे में नए केस 39097, मृतकों की संख्या 546, जानिए सक्रिय मामलों की संख्या

यह लगातार 33 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बना हुआ है।

Highlightsदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,08,977 हुई है।तमिलनाडु में 1,830 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 25,44,870 हो गई।उपचाराधीन रोगियों की तादाद 24,816 है।

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आज देश में कोविड-19 के 39,097 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,13,32,159 हुई, जबकि 546 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,20,016 पर पहुंची है। 

देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,08,977 हो गई है, जो कुल का 1.34 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 97.35 प्रतिशत है। एक दिन में सक्रिय COVID-19 में 3,464 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई। शुक्रवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए 16,31,266 परीक्षण किए गए।

देश में अब तक किए गए ऐसे परीक्षणों की कुल संख्या 45,45,70,811 हो गई, जबकि दैनिक दर 2.40 प्रतिशत दर्ज की गई। यह लगातार 33 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बना हुआ है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,08,977 हुई है।

आंकड़ों में कहा गया है कि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,05,03,166 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में अब तक दी जाने वाली कोविड वैक्सीन की कुल खुराक 42.78 करोड़ तक पहुंच गई है। पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और पिछले साल 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी।

महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 280  नए मामले,  11 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 280 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,42,240 हो गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामले शुक्रवार को सामने आए।

संक्रमण से 11 और लोगों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,955 हो गई है।। ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.02 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,29,069 हो गई है वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,095 हो गई है।

Web Title: India logs 39097 new COVID cases 546 deaths in past 24 hours recovery rate at 97.35 pc

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे