2020 की तुलना में इस वर्ष कोविड-19 से निपटने के लिए बेतहर तरीके से तैयार है भारत: हर्षवर्धन

By भाषा | Updated: April 27, 2021 19:50 IST2021-04-27T19:50:45+5:302021-04-27T19:50:45+5:30

India is poised to tackle Kovid-19 this year compared to 2020: Harsh Vardhan | 2020 की तुलना में इस वर्ष कोविड-19 से निपटने के लिए बेतहर तरीके से तैयार है भारत: हर्षवर्धन

2020 की तुलना में इस वर्ष कोविड-19 से निपटने के लिए बेतहर तरीके से तैयार है भारत: हर्षवर्धन

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को कहा कि भारत 2020 की तुलना में इस साल कोविड​​-19 महामारी को मात देने के लिए अधिक अनुभव के साथ मानसिक और भौतिक रूप से बेहतर रूप से तैयार है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में कहा कि हर्षवर्धन ने यह बात वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में एक वेबिनार के माध्यम से चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 13 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का उद्घाटन करते हुए कही।

बयान में कहा गया है कि कोविड​​-19 महामारी के कारण रक्त की आवश्यकता को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर ‘कंपीटेंट फाउंडेशन’ द्वारा विभिन्न संघों, गैर सरकारी संगठनों और ब्लड बैंकों की मदद से आयोजित किए जा रहे हैं।

हर्षवर्धन ने वेबिनार को संबोधित करते हुए महामारी के कारण रक्त की आवश्यकता को पूरा करने के लिए अधिक शक्ति और विस्तार के साथ रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने लोगों को उनके जन्मदिन पर साल में कम से कम एक बार रक्तदान करने का आह्वान किया क्योंकि यह मानवता के लिए एक बड़ी मदद है।

हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी में दुनिया में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया था, जिसे अब और तेज किया जा रहा है क्योंकि युवाओं का टीकाकरण 1 मई से शुरू होने वाला है।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने यह भी कहा कि 2021 में, देश पिछले साल की तुलना में महामारी को हराने के लिए अधिक अनुभव के साथ मानसिक और भौतिक रूप से बेहतर तैयार है।

उन्होंने इस तथ्य की सराहना की कि यह रक्तदान शिविर सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल, दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रिया के साथ स्थापित किया गया है।

बयान के अनुसार ‘कंपीटेंट फाउंडेशन’ के अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि इस साल फाउंडेशन ने कोविड-19 महामारी के दौरान रक्त की आवश्यकता को पूरा करने के मद्देनजर चंडीगढ़ से आगे इस पूरे क्षेत्र में 13 अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया।

उन्होंने अपील की कि कोरोना वायरस महामारी के बीच में रक्तदान अधिक महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि रक्त की आपूर्ति बेहद कठिन हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is poised to tackle Kovid-19 this year compared to 2020: Harsh Vardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे