कुछ एंकरों और टीवी शो का बहिष्कार करेगा 'इंडिया' गठबंधन, जल्द जारी होगी लिस्ट

By मनाली रस्तोगी | Published: September 14, 2023 08:20 AM2023-09-14T08:20:00+5:302023-09-14T08:24:59+5:30

समन्वय समिति ने कहा कि मीडिया पर उसका उपसमूह एंकरों और शो के नाम तैयार करेगा।

INDIA Bloc To Boycott Some Anchors TV Shows List Out Soon | कुछ एंकरों और टीवी शो का बहिष्कार करेगा 'इंडिया' गठबंधन, जल्द जारी होगी लिस्ट

फाइल फोटो

Highlightsविपक्षी इंडिया गुट टेलीविजन कुछ एंकरों और टीवी शो के एक समूह का बहिष्कार करेगा।नेता उन एंकरों की सूची लेकर आएंगे जिनकी बहस और शो का विपक्षी नेता बहिष्कार करेंगे।

नई दिल्ली: विपक्षी इंडिया गुट टेलीविजन कुछ एंकरों और टीवी शो के एक समूह का बहिष्कार करेगा। नेता उन एंकरों की सूची लेकर आएंगे जिनकी बहस और शो का विपक्षी नेता बहिष्कार करेंगे। एंकर और शो को सूचीबद्ध करने का निर्णय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के घर पर आयोजित भारत समन्वय समिति की पहली बैठक में लिया गया।

विपक्ष ने बार-बार मीडिया के एक वर्ग पर शत्रुता का आरोप लगाया है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस ने बार-बार मीडिया के एक वर्ग पर इसे कम कवरेज देने का आरोप लगाया है। लोग यात्रा का समर्थन कर रहे हैं और सोशल मीडिया भी। लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि मुख्यधारा मीडिया इसका बहिष्कार जारी रखे हुए है।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऑफ द रिकॉर्ड कई नेताओं ने जवाबी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। गहलोत ने कहा, "मेरा आरोप है कि संपादकों ने यात्रा का बहिष्कार किया है। लाखों लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं। क्या इतना बड़ा अभियान नहीं दिखाओगे?" मई 2019 में कांग्रेस ने एक महीने के लिए टेलीविजन शो का भी बहिष्कार किया था। 

Web Title: INDIA Bloc To Boycott Some Anchors TV Shows List Out Soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे