Coronavirus: भारत में जून में हर दिन 40 लाख टीका लगाने का लक्ष्य, राज्यों को मिलेंगे 12 करोड़ वैक्सीन

By हरीश गुप्ता | Updated: May 31, 2021 07:40 IST2021-05-31T07:38:30+5:302021-05-31T07:40:56+5:30

भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण अभियान को और तेजी देने की योजना है। इसके तहत जून में 12 करोड़ वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य है।

India aims to get 40 lakh vaccinations every day in June, states will get 120 million vaccines | Coronavirus: भारत में जून में हर दिन 40 लाख टीका लगाने का लक्ष्य, राज्यों को मिलेंगे 12 करोड़ वैक्सीन

भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान होगा और तेज (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्र जून में राज्यों को 6.09 करोड़ टीके मुफ्त में देगी जबकि 5.86 करोड़ टीके खरीद के लिए उपलब्ध होंगेराष्ट्रीय स्तर पर हर दिन 40 लाख टीके के लक्ष्य को जून में हासिल करने की है योजनामई में केंद्र ने राज्यों को केवल 4.03 करोड़ टीके मुफ्त दिए थे और खरीदने के लिए 3.90 करोड़ टीके थे

भारत ने टीकाकरण अभियान को तेज करने का फैसला किया है। मई में कुल 6.60 करोड़ टीके लगाने वाला भारत जून में प्रतिदिन 40 लाख टीके लगाकर 12 करोड़ टीकों के मासिक लक्ष्य को हासिल करना चाहता है।

मई में धीमा पड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान

उल्लेखनीय है कि केंद्र की नीति में परिवर्तन के कारण अप्रैल में 30 लाख टीके प्रतिदिन की उपलब्धि फिसलकर मई में मात्र 21.30 लाख टीके प्रतिदिन रह गई थी। 

केंद्र सरकार ने रविवार को घोषणा की कि जून में वह राज्यों को 6.09 करोड़ टीके मुफ्त में देगी, जबकि 5.86 करोड़ टीके राज्यों और निजी अस्पतालों को उत्पादकों से सीधे खरीदने होंगे। इस तरह से राज्यों को जून में लगभग 12 करोड़ टीके उपलब्ध होने की उम्मीद है।

ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिदिन 40 लाख टीके के लक्ष्य को जून में हासिल किया जा सकेगा। यह निश्चित ही मई के कोटे से ज्यादा होगी। 

मई में केंद्र सरकार ने राज्यों को केवल 4.03 करोड़ टीके मुफ्त दिए थे, जबकि राज्य और निजी अस्पतालों को खरीदने के लिए 3.90 करोड़ टीके उपलब्ध थे। वैक्सीन की उपलब्ध 7.94 करोड़ खुराक में से मई माह में केवल 6.60 करोड़ ही दी जा सकी थी। 

सीरम जून में देगा 10 करोड़ टीके

सीरम इंस्टट्यूट ऑफ इंडिया ने सरकार को बताया है कि वह जून में कोविशील्ड वैक्सीन के 9 से 10 करोड़ टीके का उत्पादन और आपूर्ति करने में सक्षम हो जाएगा।

सूत्रों ने रविवार को बताया कि सीरम के निदेशक (गवर्नमेंट एंड रेगुलेटरी अफेयर्स) प्रकाश कुमार सिंह ने हाल में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उक्त जानकारी दी है। 

पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों के बावजूद कंपनी के कर्मचारी टीके के उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। 

सिंह ने कहा कि हमें खुशी है कि हम जून में कोविशील्ड की 10 करोड़ टीके की आपूर्ति करने में सक्षम हो जाएंगे। मई में कंपनी ने 6.5 करोड़ टीके बनाए हैं। 

Web Title: India aims to get 40 lakh vaccinations every day in June, states will get 120 million vaccines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे