निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा को मिला धमकी भरा पत्र, मामला दर्ज
By भाषा | Updated: February 17, 2021 00:05 IST2021-02-17T00:05:51+5:302021-02-17T00:05:51+5:30

निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा को मिला धमकी भरा पत्र, मामला दर्ज
नयी दिल्ली, 16 फरवरी निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने शिकायत दर्ज कराई है कि किसी ने नॉर्थ एवेन्यू स्थित उनके फ्लैट पर धमकी भरा पत्र छोड़ा है, जिसके बाद इसको लेकर एक मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद राणा ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पत्र में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए लोकसभा में शिवसेना के खिलाफ बोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद, नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में रविवार को संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच चल रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।