Independence Day 2024 Punjab: सीमा सुरक्षा बाड़ की तरफ बढ़ रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिए, ‘हाई अलर्ट’ के बीच बीएसएफ ने मार गिराया, स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी कामयाबी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2024 12:07 PM2024-08-13T12:07:43+5:302024-08-13T12:10:06+5:30

Independence Day 2024 Punjab: बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक व्यक्ति को सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे तरनतारन जिले के डल गांव में ‘चोरी-छिपे’ अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर सीमा बाड़ के पास जाते हुए देखा गया।

Independence Day 2024 Punjab Pakistani infiltrators killed Punjab border 'high alert' big success before Independence Day BSF in action | Independence Day 2024 Punjab: सीमा सुरक्षा बाड़ की तरफ बढ़ रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिए, ‘हाई अलर्ट’ के बीच बीएसएफ ने मार गिराया, स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी कामयाबी

file photo

Highlightsसीमा सुरक्षा बाड़ की तरफ बढ़ता रहा। जवानों ने घुसपैठिए पर गोली चला दी। 10 अगस्त से सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

Independence Day 2024 Punjab: स्वतंत्रता दिवस से पहले जारी ‘हाई अलर्ट’ के बीच पंजाब सीमा से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मार गिराया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक व्यक्ति को सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे तरनतारन जिले के डल गांव में ‘चोरी-छिपे’ अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर सीमा बाड़ के पास जाते हुए देखा गया।

प्रवक्ता ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए को रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की तरफ बढ़ता रहा। उन्होंने कहा, ‘‘आसन्न खतरे को भांपते हुए और आगामी स्वतंत्रता दिवस के कारण सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति के मद्देनजर ड्यूटी पर तैनात जवानों ने घुसपैठिए पर गोली चला दी और उसे मौके पर ही मार गिराया।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के आतंकी गिरोह के नापाक इरादों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।’’ पंजाब में 553 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा की निगरानी करने वाले बीएसएफ ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 10 अगस्त से सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

Web Title: Independence Day 2024 Punjab Pakistani infiltrators killed Punjab border 'high alert' big success before Independence Day BSF in action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे