आयकर विभाग ने केरल के इसाई धर्म प्रचारक, उसके समूह के खिलाफ छापेमारी में 14 करोड़ रुपये की जब्ती की

By भाषा | Updated: November 9, 2020 23:59 IST2020-11-09T23:59:08+5:302020-11-09T23:59:08+5:30

Income tax department seized Rs 14 crore in raids against Christian group, Christian evangelist from Kerala | आयकर विभाग ने केरल के इसाई धर्म प्रचारक, उसके समूह के खिलाफ छापेमारी में 14 करोड़ रुपये की जब्ती की

आयकर विभाग ने केरल के इसाई धर्म प्रचारक, उसके समूह के खिलाफ छापेमारी में 14 करोड़ रुपये की जब्ती की

नयी दिल्ली, नौ नवंबर आयकर विभाग ने केरल में ईसाई धर्म के एक प्रचारक और उसके समूह के खिलाफ विभिन्न जगहों पर छापेमारी के दौरान करीब 14 करोड़ रुपये जब्त किए। कर छूट वाले कोष और विदेशों से गरीबों के लिए प्राप्त चंदा राशि को कथित तौर पर रियल इस्स्टेट और निजी निवेश के लिए लगाने के आरोप में यह कार्रवाई की गयी। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने केरल में इस समूह के विभिन्न परिसरों से आठ करोड़ रुपये की जब्ती की । इस सप्ताह छापे के दौरान करीब छह करोड़ रुपये नकदी जब्त की गयी थी।

अधिकारियों ने बताया कि छापे के दौरान चलन से बाहर किए गए 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट भी मिले।

सूत्रों ने बताया कि यह मामला तिरूवला में बिलिवर्स चर्च ग्रुप से जुड़ा है ।

आयकर विभाग ने कर चोरी के कथित आरोपों पर पांच नवंबर को केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, चंडीगढ़, पंजाब और तेलंगाना जैसे राज्यों में 66 परिसरों पर छापेमारी की ।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पूर्व में कहा था कि समूह को परोपकारी या धार्मिक ट्रस्ट के तौर पर आयकर कानून 1961 के तहत छूट प्राप्त है।

एक बयान में कहा गया था, ‘‘समूह देशभर में धार्मिक स्थल, स्कूलों, कॉलेजों , केरल में एक मेडिकल कॉलेज और एक अस्पताल का संचालन करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income tax department seized Rs 14 crore in raids against Christian group, Christian evangelist from Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे